जज साहब को पसंद नहीं आया हेड कांस्टेबल का सैल्यूट, शिकायत पर IG ने किया लाइन हाजिर, अब होगी ट्रेनिंग

जिला न्यायालय में न्यायाधीश के सामने हेड कांस्टेबल पुनमाराम किसी मामले को लेकर गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जज को सैल्यूट मारी. लेकिन जज साहब को उनका सैल्यूट पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Head Constable Salute: राजस्थान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक हेड कांस्टेबल को IG ने इसलिए लाइन हाजिर कर दिया, क्योंकि उसके सैल्यूट करने का अंदाज कोर्ट में जज साहब को पसंद नहीं आया. अब हेड कांस्टेबल को सैल्यूट मारने की ट्रेनिंग पर भेज दिया गया है. यह पूरा मामला जालोर का है. जालोर जिला न्यायालय में यह घटना तब हुई जब हेड कांस्टेबल किसी मामले में गवाही के लिए पहुंचा था.

दरअसल, जिला न्यायालय में न्यायाधीश के सामने हेड कांस्टेबल पुनमाराम किसी मामले को लेकर गवाही के लिए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जज को सैल्यूट मारी. लेकिन जज साहब को उनका सैल्यूट पसंद नहीं आया. इसके बाद जज साहब ने इसकी शिकायत पाली रेंज के IG से कर दी.

Advertisement
जज साहब ने अपनी शिकायत में कहा कि हेड कांस्टेबल को सैल्यूट करना भी नहीं आता है. जो उनका आचरण न्यायल को समर्पित नहीं है. इनके इस अनुचित आचरण से प्रतित होता है कि उसे ट्रेनिंग की आवश्यकता है.

IG ने SP को दिये आदेश

जज साहब की शिकायत पर IG ने जालोर एसपी ज्ञान चंद्र यादव को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने हेड कांस्टेबल को ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन भेजने का आदेश दिया. इसके बाद एसपी ज्ञान चंद्र यादव ने पुलिस लाइन के संचित निरीक्षक को पत्र लिख कर कांस्टेबल पुनमाराम को सात दिन की ट्रेनिंग करवाने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि हेड कांस्टेबल पुनमाराम को सात दिन तक पुलिस लाइन में परेड करवाते हुए सैल्यूट का अभ्यास कराएं. साथ ही न्यायालय में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले आचरण से पूर्ण रूप से अवगत कराएं.

Advertisement

एसपी का आदेश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

हेड कांस्टेबल के लिए जारी एसपी ज्ञान चंद्र यादव का आदेश पत्र अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा है. पत्र के मुताबिक, यह आदेश 30 नवंबर को जारी किया गया है. अब इस पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग बातें हो रही है. वहीं हेड कांस्टेबल को अब सैल्यूट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीएम भजनलाल शर्मा जब बने थे अटारी के सरपंच, जीत के दिन को याद कर कहा- मेरी राजनीतिक यात्रा...