Jalore News: आहोर क्षेत्र में पैंथर का आतंक, 5 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, दशहत में ग्रामीण

जालोर में पैंथर का आतंक देखने को मिला.आहोर जिले के नौसरा थाना क्षेत्र के कोटडा गांव में सोमवार को पैंथर ने हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jalore News: राजस्थान के जालोर में पैंथर का आतंक देखने को मिला.आहोर जिले के नौसरा थाना क्षेत्र के कोटडा गांव में सोमवार को पैंथर ने हमला कर दिया. जिसमें एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए. घायलों का  इलाज आहोर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. उधर, वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने के लिए सुबह 9 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

महिला पर अचानक किया हमला

 आहोर के नौसरा थाना क्षेत्र के कोटराडा गांव निवासी चेलाराम अपने खेत में अरंडी की निगरानी कर रहा था. इसी दौरान पहाड़ी क्षेत्र से आए पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. उसके सिर पर गहरी चोट आई जिससे वह पूरी तरह घायल हो गया. चेलाराम के जोर से चिल्लाने पर पैंथर भागकर कोटराडा गांव की ओर चला गया.

 घर के अंदर बंद किया पैंथर

वहां कोटड़ा गांव में लीला देवी अपने घर के आंगन में काम कर रही थी. इस दौरान पैंथर ने उसके मुंह, पैर और पीठ को नोच लिया, जिससे उसके मुंह पर करीब 16 टांके लगाने पड़े. लीला देवी की चीख पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पैंथर उसके घर में घुस गया. मौका देखकर ग्रामीणों ने घर को बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है. और रेस्क्यू मिशन की सुबह 9 बजे से शुरूआत की.

Advertisement

जोधपुर से बुलाई जा रही है रेस्क्यू टीम 

रेस्क्यू अभियान को लेकर डीएफओ जयदेव सिंह चारण ने बताया कि पैंथर द्वारा दो लोगों को घायल करने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी. जिस पर ग्रामीणों ने सूचना दी कि पैंथर घर में छिपा हुआ है. जिस पर घर को चारों तरफ से घेर लिया गया और जोधपुर से रेस्क्यू टीम भी बुलाई गई. जो 1 घंटे में पहुंच जाएगी. जिसके बाद रेस्क्यू किया जाएगा.

Advertisement

(Report- Bharat Purohit)

यह भी पढ़ें: राजस्थान के गांवों को मिलने जा रही ये बड़ी सौगात, मंत्री दिलावर ने बताया भजनलाल सरकार का प्लान

Advertisement
Topics mentioned in this article