Rajasthan: जालोर के राघवेन्द्र सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में किया क्वालीफाई, टॉप शूटर्स के बीच बढ़ाया प्रदेश का मान

जालोर के रहने वाले राघवेंद्र सिंह चौहान ने 10m राइफल शूटिंग में राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10m राइफल शूटिंग इवेंट में क्वालिफाइंग स्कोर हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Raghavendra Singh Shooter , jalore
NDTV

Jalore News: राजस्थान के जालोर के रहने वाले राघवेंद्र सिंह चौहान ने 10m राइफल शूटिंग में राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुई 68वीं नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10m राइफल शूटिंग इवेंट में क्वालिफाइंग स्कोर हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि से जिले समेत पूरे राजस्थान के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है.

नेशनल लेवल के मुकाबले में हासिल किया क्वालिफाइंग स्कोर

मिली जानकारी के मुताबिक, राघवेंद्र सिंह चौहान जिले के कानीवाड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने भोपाल में देश भर के टॉप शूटर्स के बीच कड़े मुकाबले के बाद यह कामयाबी हासिल की. ​​इस मशहूर नेशनल लेवल के मुकाबले में क्वालिफाइंग स्कोर हासिल करना अपने आप में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जो एथलीट की टेक्निक, कॉन्संट्रेशन और लगातार प्रैक्टिस को दिखाता है.

नेशनल लेवल पर किया टैलेंट साबित 

वर्तमान में राघवेंद्र सिंह राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में BA फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं. उन्हें शूटिंग का बहुत शौक है. इसीलिए उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ निशानेबाजी भी जारी रखी. कम रिसोर्स और कड़े कॉम्पिटिशन के बावजूद, वह अपने गोल पर फोकस रहे और नेशनल लेवल पर अपना टैलेंट साबित किया.राघवेंद्र ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता, टीचर और ट्रेनर को देते है, वे कहते है कि भविष्य में और मेहनत कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे. 

मेंटल बैलेंस और डिसिप्लिन का जोड़ है राइफल शूटिंग

वही स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि 10 मीटर राइफल शूटिंग जैसे टेक्निकल इवेंट में सफलता के लिए मेंटल बैलेंस, डिसिप्लिन और लगातार प्रैक्टिस जरूरी है, जिसमें राघवेंद्र सिंह ने खुद को काबिल साबित किया है.उनके परिवार वालों, कोच, टीचर्स, दोस्तों और स्पोर्ट्स लवर्स ने इस अचीवमेंट पर खुशी जताई है और उन्हें बधाई दी है. गांव कानीवाड़ा समेत जालोर जिले में खुशी की लहर है और वे युवा खिलाड़ियों के लिए इंस्पिरेशन सोर्स बनकर उभरे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ajmer Road Accident: अजमेर में भीषण सड़क हादसा, किशनपुरा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 से ज्यादा यात्री हुए घायल

Topics mentioned in this article