J&K के सीएम उमर अब्दुला को भाया जैसलमेर, बोले- कश्मीर की तरह यहां भी काफी खूबसूरती

Omar Abdullah in Jaisalmer: मुख्यमंत्री अब्दुला ने जम्मू-कश्मीर और जैसलमेर (Jaisalmer) की कई समानताओं के बारे में भी जिक्र किया. साथ ही यहां के अनुभव को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jammu-Kashmir CM Omar Abdullah: जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला जैसलमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगरी के सोनार फोर्ट का भ्रमण किया. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत भी की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर और जैसलमेर (Jaisalmer) की कई समानताओं के बारे में भी जिक्र किया. साथ ही यहां के अनुभव को बताया. अब्दुला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तरह जैसलमेर में भी काफी खूबसूरती है. यहां खूबसूरती का अंदाज अलग है. हमारे यहां पहाड़ियां और बर्फ हैं, यहां रेगिस्तान है. हमारे यहां लकड़ी पर काम होता है, यहां पत्थर पर काम होता है.

यहां की कई चीजें वहां से मिलती-जुलती हैं- अब्दुला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी अपने साथियों से कह रहा था कि कुछ चीजें मिलती-जुलती हैं. यहां के पत्थर पर जो डिजाइन है, वैसा ही काम वहां अखरोट की लकड़ियों पर भी होता है. यहां आकर अच्छा लगा है, उम्मीद करता हूं एक बार फिर आने का मौका मिलेगा. यहां जैसे घर के बाहर खिड़कियां निकलती है, वैसा ही आर्किटेक्चर वहां भी मिलेगा. उन्होंने प्री-बजट मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि बैठक में हमने कई सुझाव दिए हैं.उम्मीद करते हैं बजट में वह देखने को मिलेगा. साथ ही कश्मीर में घुसपैठ और आतंकी घटनाओं पर कहा कि कुछ परेशानियां हैं, उन पर भी काम करेंगे.  

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी अपने साथियों से कह रहा था कि कुछ चीजें मिलती-जुलती हैं. यहां के पत्थर पर जो डिजाइन है, वैसा ही काम वहां अखरोट की लकड़ियों पर भी होता है. यहां आकर अच्छा लगा है, उम्मीद करता हूं एक बार फिर आने का मौका मिलेगा. यहां जैसे घर के बाहर खिड़कियां निकलती है, वैसा ही आर्किटेक्चर वहां भी मिलेगा.

जैसलमेर में पहली बार GST काउंसिल की बैठक 

आज (21 दिसंबर) को GST काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भी हैं आएंगे. इस बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जैसलमेर आएंगे. इस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा वीआईपी जैसलमेर आ रहे हैं. जीएसटी मीटिंग के लिए जैसलमेर के फाइव स्टार होटल होटल मेरियट के सभी 137 कमरे बुक किए गए हैं. इसके अलावा और भी कई फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक किए गए है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मुझे आपने 2 बार घायल किया", पिछले चुनाव में मिली हार को याद कर भावुक हुए सतीश पूनिया

Advertisement