Shri nathaji temple nathdwara Janmashtami: वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आज नंद महोत्सव मनाया जा रहा है. सुबह लालन को पंचामृत स्नान कराने के बाद नंद महोत्सव शुरू हुआ. मंदिर की ओर से जसोदा मैया और नंद बाबा का स्वांग बनाए अधिकारी ठाकुरजी को लाड लड़ा रहे हैं. सोने के पाले में विराजे ठाकुर जी को सोने-चांदी के खिलौने से रिझाया जा रहा है. वहीं, ग्वाल बाल और गोपियों का रूप बनाए बृजवासी बालक भी 'नंद घर आनंद भयो' और 'जय कन्हैया लाल' की भजनों के साथ नाचते-गाते कान्हा के जन्म की बधाई दे रहे हैं.
पुलिस के 500 जवान सुरक्षा में तैनात
मंदिर में पंजीरी और पंचामृत वितरण की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ पहुंचने और दर्शनों के बाद वापस निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है. जिसमें सुबह से लगातार भीड़ बनी हुई है. करीब 500 पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए हैं. वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस जवान बराबर नजर बनाए हुए हैं.
शहर के आसपास का इलाका जाम
मंदिर के द्वार पर चोर-उचक्कों और जेबकतरों से सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है. मंदिर में बनाए गए कंट्रोल रूम में पुलिस और मंदिर मंडल के अधिकारी सीसीटीवी कैमरा से नजर बनाए हुए हैं. हालांकि इतनी भीड़ के चलते पूरा नाथद्वारा जाम हो गया है. शहर से बाहर तक दोपहिया और चौपाहिया वाहनों की कतारें नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी के दरबार में भक्तों की रही भारी भीड़, श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में भी दिखा उल्लास