'क्या डोटासरा हिंदू धर्म नहीं मानते हैं' जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर बोला हमला

गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वह उजूल फिजूल बयान इसलिए देते हैं, क्योंकि वह मीडिया में बने रहना चाहते हैं. जब राम मंदिर को तोड़कर विदेशी आक्रांताओं ने अपनी मस्जिद बना दी. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राम मंदिर बनाया गया, इसमें क्या दोष है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जवाहर सिंह बेढम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर बोला हमला

Rajasthan News: राजस्थान के गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को अलवर के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री बेढम ने कहा कि भजनलाल सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त चल रही है. अपराधों में कमी आई है और जहां कमी दिखाई दी, वहां सुधार किया गया है. अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है और अब राजस्थान में अपराधी अपराध करने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अब हर पुलिस थानों में पुलिस निरीक्षक स्तर का अधिकारी स्थापित किया गया है.

अपराधियों के खिललाफ कार्रवाई करने के निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्पष्ट निर्देश है कि कानून व्यवस्था में कहीं भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए. अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. अभी सभी राज्यों की डीजीपी स्तर के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें चर्चा की गई कि किस तरीके से अपराधों को पूरी तरह कैसे रोका जा सके. 

जवाहर सिंह बेढम ने आगे कहा कि राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि जेलों में अपराधियों की संख्या ओवरलोड हो गई है, क्योंकि हमने राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भेजा है. प्रदेश में SIR की प्रक्रिया पर मंत्री बेढम ने कहा कि जब निर्वाचन विभाग ने नामावली को दुरुस्त करने का काम कराया है तो उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उनको पता है कि उनके वोट कटेंगे, उन्होंने फर्जीवाड़ा कर कर मतदाता सूची में वोटर बनाए हैं.

'क्या डोटासरा हिंदू धर्म नहीं मानते'

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वह उजूल फिजूल बयान इसलिए देते हैं, क्योंकि वह मीडिया में बने रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर को तोड़कर विदेशी आक्रांताओं ने अपनी मस्जिद बना दी. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राम मंदिर बनाया गया, इसमें क्या दोष है. गोविंद सिंह डोटासरा से सवाल किया कि क्या वह हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं. अपने खुद के घर में मंदिर बना होगा, वहां पूजा करते हो, लेकिन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सनातन के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

उदयपुर की शिल्पकला का पीएम मोदी ने ‘मन की बात' कार्यक्रम में किया जिक्र, बोले- बेहतरीन शिल्पकला...

Rajasthan: सुप्रीम कोर्ट में धारीवाल की याचिका खारिज, एकल पट्टा मामले में गिरफ्तारी पर लगी रोक रहेगी बरकरार