JD Vance India Visit: आमेर फोर्ट में राजस्थानी शैली से रूबरू हुए जेडी वेंस, लेकिन इस वजह से जयपुर में उतारे जा रहे भारत-अमेरिका के झंडे

JD Vance Jaipur Visit: जेडी वेंस के स्वागत के लिए जयपुर शहर को खूबसूरती से सजाया गया है. न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक सफेद कपड़े की सजावट की गई है, जहां भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं. हालांकि अब उन्हें उतारा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आमेर फोर्ट में हथनी पुष्पा और चंदा ने दी जेडी वेंस को सलामी.

Rajasthan News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ मंगलवार सुबह 9:30 बजे आमेर किले का भ्रमण करने पहुंचे. इस दौरान हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी से महल के अंदर ले जाया गया. जलेब चौक पहुंचने पर, हथनी पुष्पा और चंदा ने फूलों से वेंस परिवार का भव्य स्वागत किया और सलामी दी. आमेर फोर्ट में उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया था. इस मौके पर वे राजस्थानी का पारंपरिक डांस देखकर मंदमुग्ध हो गए और अपने बच्चों को उसके बारे में रोचक बातें बताते हुए नजर आए.

सीएम और डिप्टी सीएम ने किया स्वागत

कुछ देर बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वेंस अपने परिवार संग किने के अंदरूनी हिस्से में बने दर्शन स्थलों को देखने के लिए चले गए. वहीं सीएम और डिप्टी सीएम भी आमेर फोर्ट से रवाना हो गए. किले के अंदर से जेडी वेंस और परिवार की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वे सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
आमेर भ्रमण के बाद वेंस आज दोपहर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भाषण देंगे, और फिर शाम को राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

उतारे जा रहे भारत और अमेरिका के झंडे

वेंस के स्वागत के लिए जयपुर शहर को खूबसूरती से सजाया गया है. न्यू गेट से त्रिपोलिया गेट और बड़ी चौपड़ तक सफेद कपड़े की सजावट की गई है, जहां भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं. जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर भी ऐसी ही सजावट की गई है, जो मेहमानों के लिए शानदार दृश्य प्रस्तुत कर रही है. हालांकि पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक की घोषणा के तहत जयपुर की बड़ी चौपड़ पर लगे भारत और अमेरिका के झंडों को उतारा जा रहा है.

Advertisement

रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं जेडी वेंस

वेंस जयपुर के रामबाग पैलेस के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरे हुए हैं. आज सुबह 7:30 बजे वे सुइट से बाहर निकले और गार्डन में नंगे पैर वॉक की. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट किया. वेंस अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. सोमवार को दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर का दर्शन किया और पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सोमवार रात को ही वे जयपुर पहुंच गए थे. जयपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जयपुर में जिस होटल में ठहरे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति, एक रात का किराया इतना कि इंसान खरीद ले गाड़ी

ये VIDEO भी देखें