56 minutes ago

Rajasthan News: भारत दौरे के दूसरे दिन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) परिवार संग राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित आमेर किला (Amer Fort) देखने पहुंचे. यहां उनका राजस्थानी शैली में शाही स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) और डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Diya Kumari) भी मौके पर मौजूद रहे. किले के हाथी स्टैंड से उन्हें खुली जिप्सी में महल तक लाया गया. रास्ते में उन्होंने मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग का नजारा भी लिया. वे यहां करीब 11 बजे तक रुके और फिर रामबाग के लिए रवाना हो गए. रामबाग पहुंचकर वे लंच करेंगे और फिर दोपहर 2:45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

शाम में राज्यपाल-सीएम से मुलाकात

दोपहर करीब 4 बजे वे वापस रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है. शाम के समय जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और फिर रामबाग पैलेस में ही विश्राम करके वे 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. जेडी वेंस ताज महल घूमने के बाद दोपहर करीब 1:25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे और 23 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे सिटी पैलेस का दौरा करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सिटी पैलेस में अगवानी करेंगी. यहीं पर दोपहर का भोज होगा. 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

Here Are the LIVE Updates of JD Vance Jaipur Visit

Apr 22, 2025 11:48 (IST)

JD Vance Jaipur Visit LIVE: 'जेडी वेंस का स्वागत करना सम्मान की बात', राजस्थान सीएम ने किया ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आमेर किले में जेडी वेंस का स्वागत करने के दौरान कुछ तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने लिखा है, 'जयपुर के ऐतिहासिक आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस एवं उनके परिवार का स्वागत करना सम्मान की बात थी.'

Apr 22, 2025 11:12 (IST)

आमेर फोर्ट से रवाना हुए जेडी वेंस

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आमेर फोर्ट घूमने के बाद वापस रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो गए हैं. उनका काफिला निकलने से करीब 15 मिनट पहले जयपुर पुलिस ने आमेर से रामबाग पैलेस तक के ट्रैफिक को रोक दिया है. कुछ ही देर में वे होटल पहुंच जाएंगे.

Apr 22, 2025 09:57 (IST)

JD Vance Jaipur Visit: आमेर फोर्ट से रवाना हुए सीएम-डिप्टी CM

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मुख्यमंत्री दिया कुमारी आमेर फोर्ट से हुए रवाना हो गई हैं.

Apr 22, 2025 09:51 (IST)

JD Vance Indian Visit LIVE Updates: आमेर फोर्ट में दीवान-ए-खास देख रहे जेडी वेंस

जेडी वेंस इस वक्त अपने परिवार संग आमेर फोर्ट के अंदरूनी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहां वे दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, शिला देवी मंदिर और जलेब चौड़ जैसे दर्शनीय स्थल देखेंगे. 

Advertisement
Apr 22, 2025 09:49 (IST)

JD Vance India Visit LIVE: जेडी वेंस के स्वागत में आमेर फोर्ट में बिछा रेड कार्पेट

अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस के स्वागत के लिए आमेर फोर्ट में रेड कार्पेट बिछाया गया है. दरवाजा के गेट पर हथनी 'पुष्पा' और 'चंदा' ने सिर झुकाकर उन्हें सलामी दी है. इस यूएस वाइस प्रेजिडेंट अपने बच्चों को रुककर राजस्थानी नृत्य और शैली का परिचय कराते हुए नजर आए.

Apr 22, 2025 09:36 (IST)

JD Vance in Amer Fort LIVE: आमेर फोर्ट पहुंचे जेडी वेंस, राजस्थान सीएम ने किया स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित आमेर फोर्ट पहुंच गए हैं. वहां पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उनका स्वागत किया है. इसके साथ ही चारदीवारी क्षेत्र का ट्रैफिक फिलहाल खोल दिया गया है.

Advertisement
Apr 22, 2025 09:20 (IST)

JD Vance Rajasthan Visit LIVE: परिवार संग रामबाग पैलेस से रवाना हुए जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग रामबाग पैलेस से रवाना हो गए हैं. कुछ ही देर में वे आमेर फोर्ट पहुंच जाएंगे, जहां राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम उनकी अगुवानी करेंगे. इस दौरान उनका शाही अंदाज में स्वागत किया जाएगा.

Apr 22, 2025 09:05 (IST)

JD Vance Rajasthan Visit LIVE: आमेर फोर्ट पहुंचे राजस्थान CM भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM दिया कुमारी भी साथ में मौजूद

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कुछ ही देर में आमेर फोर्ट के लिए रवाना होने वाले हैं. रामबाग पैलेस से उनका काफिला निकलने से पहले जयपुर परकोटे में ट्रैफिक बंद कर दिया गया है. चारदीवारी एरिया में हाई अलर्ट है. यूएस वाइस प्रेजिडेंट का शाही स्वागत करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आमेर फोर्ट में पहुंच चुकी हैं.

Advertisement
Apr 22, 2025 08:42 (IST)

JD Vance India Visit LIVE: आमेर फोर्ट के लिए रवाना हुए राजस्थान सीएम

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आमेर फोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. कुछ ही देर में वे वहां पहुंच जाएंगे और फिर जेडी वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे.

Apr 22, 2025 08:37 (IST)

JD Vance Amer Fort Visit LIVE: डॉग स्क्वॉड के साथ आमेर किले के बाहर तैनात हैं अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की यात्रा से पहले जयपुर के आमेर किले के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. मौके से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी डॉग स्क्वॉड के साथ तैनात नजर आ रहे हैं.

Apr 22, 2025 08:27 (IST)

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के कार्यक्रम में बदलाव

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. वे 8:30 बजे रामबाग पैलेस से आमेर फोर्ट देखने के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन अब वे आधा घंटा देरी से यानी 9 बजे अपने परिवार संग रवाना होंगे. 

Apr 22, 2025 08:23 (IST)

Jaipur Traffic Divert: जेडी वेंस के दौरे के चलते आज जयपुर में 8 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

22 अप्रैल की सुबह 08:15 बजे से शाम 04:00 बजे तक पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा से रामनिवास बाग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर तक एवं ओ.टी.एस. चौराहा से के.वी. 03 तिराहा तक सामान्य यातायात को टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ, पृथ्वीराज रोड, एम.आई. रोड, गोविंद मार्ग, एम.डी. रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाट गेट बाजार, दिल्ली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा.

Apr 22, 2025 08:17 (IST)

JD Vance Jaipur: आमेर किला, पन्ना मीणा का कुंड और अनोखी म्यूजियम के बारे में जानिए

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह आमेर किला, पन्ना मीणा का कुंड और अनोखी म्यूजियम का भ्रमण करेंगे. आइए इनके बारे में आपको जानकारी देते हैं.

आमेर किला: यह एक ऐतिहासिक धरोहर है, जो राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 11 किलोमीटर दूर आमेर में स्थित है. यह किला अपनी विशाल दीवारों, सुंदर स्थापत्य और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इस निर्माण 1592 में राजा मान सिंह ने करवाया था. इस किले ने कई राजाओं के शासनकाल को देखा है, जिनमें से प्रत्येक ने इसकी सुंदरता और मजबूती में योगदान दिया है. आमेर फोर्ट में दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, शिला देवी मंदिर और जलेब चौड़ जैसे दर्शनीय स्थल हैं.

पन्ना मीणा का कुंड: 450 साल पुरानी इस ऐतिहासिक बावड़ी को 16वीं सदी में बनाया गया था. यह जगह अपनी वास्तुकला, 200 फीट गहराई और क्रॉस-क्रॉस सीढ़ियों के लिए प्रसिद्ध है. गर्मियों में स्थानीय लोग यहां शरण लेते थे. यह एक देखने योग्य स्थल है, जो पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और इतिहास से परिचित कराता है.

अनोखी म्यूजियम: वर्ष 2005 में स्थापित म्यूजियम ब्लॉक प्रिंटेड कपड़ों के संरक्षण और व्याख्या के लिए समर्पित है. इसमें 100 से अधिक दुर्लभ वस्त्रों का संग्रह है और यह भारतीय व विदेशी पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

Apr 22, 2025 08:07 (IST)

JD Vance Jaipur Visit LIVE: आमेर किले में चंदा और पुष्पा करेंगी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर दौरे के पहले आमेर किले का दौरा करने जाने वाले हैं. वहां पर पारंपरिक राजस्थानी शैली में उनका स्वागत किया जाएगा . सूरजपोल गेट पर 'चंदा' और 'पुष्पा' नाम की दो हथिनियां उनका स्वागत करेंगी. इन दोनों हथिनियों का राजपूत शैली में शृंगार किया गया है. उन्हें चांदी के 62 लाख रुपये के लगभग 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए गए हैं.