JD Vance Jaipur Visit: सोने की थाली में भोजन, प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकने की व्यवस्था... जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के लिए खास इंतजाम

आमेर महल में जेडी वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया जाएगा. इसके लिए दो हथिनियां चंदा और पुष्पा को तैयार किया जा रहा है. इन दोनों हथिनियों का राजपूत शैली में शृंगार किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर में JD Vance के लिए खास इंतजाम (फोटो-ANI)

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ सोमवार को दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर जेडी वेंस के तीनों बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ सोमवार को रात करीब 9 बजे जयपुर पहुंचेंगे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर उनका रेड कार्पेट वेलकम किया जाएगा. जेडी वेंस के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए. 

सुरक्षा में लगे 2000 से अधिक जवान

अमेरिकी उपराष्ट्रपति (US Vice President) की यात्रा के दौरान 08 आईपीएस अधिकारी, 23 अतिरिक्त एसपी, 40 डीएसपी और 300 से अधिक सब-इंस्पेक्टर, एएसआई समेत 2000 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. रविवार को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक उपराष्ट्रपति के निर्धारित मार्ग - ओटीएस, रामबाग पैलेस, आमेर किला और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) पर पूर्ण सुरक्षा रिहर्सल भी की गई.

Advertisement

File Photo (ANI)

जेडी वेंस के दौरे को देखते हुए आमेर किला आज दोपहर से मंगलवार दोपहर तक बंद रहेगा. यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. यह किला चार मुख्य खंडों में विभाजित है, जिनके अपने प्रांगण हैं. 

प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे जेडी वेंस

जयपुर दौरे के समय अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस होटल रामबाग पैलेस में सबसे महंगे प्रेसिडेंशियल सुइट में रुकेंगे, जो होटल रामबाग पैलेस का सबसे महंगा कमरा है. जानकारी के मुताबिक, सुखनिवास और सूर्यवंशी ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया एक दिन का लगभग 15 लाख रुपए तक बताया जा रहा है.

Advertisement

इस दौरान होटल में साधारण बुकिंग चार दिन तक बंद रहेगी. जेडी वेंस को सोने की थाली में राजस्थानी जायका परोसा जाएगा. ताज ग्रुप के बेस्ट शेफ को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के लिए लजीज भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यक्रम मंगलवार सुबह शुरू होगा. वे सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ आमेर जाएंगे. वे दोपहर के भोजन के बाद होटल लौटने से पहले आमेर किला, पन्ना मीना का कुंड और अनोखी संग्रहालय का दौरा करेंगे.

File Photo (ANI)

चंदा और पुष्पा करेंगे स्वागत

आमेर महल में जेडी वेंस का स्वागत पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया जाएगा. सूरजपोल गेट पर चंदा और पुष्पा नाम की दो हथिनियां उनका स्वागत करेंगी. इन दोनों हथिनियों का राजपूत शैली में शृंगार किया जाएगा. उन्हें चांदी के 62 लाख रुपये के लगभग 350 साल पुराने कीमती गहने पहनाए जाएंगे. मंगलवार को दोपहर 2.45 बजे, वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर भाषण देंगे.

वे शाम 4 बजे के आसपास होटल लौटेंगे. बुधवार को सुबह 9 बजे वे विशेष विमान से जयपुर से आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए रवाना होंगे. वहां लगभग तीन घंटे रुकने के बाद वे दोपहर में फिर से जयपुर लौट आएंगे. इसके बाद जेडी वेंस का दोपहर 2 बजे सिटी पैलेस का दौरा प्रस्तावित है, जहां उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उनका स्वागत करेंगी और दोपहर का भोजन कराएंगी. 

यह भी पढे़ं- 

J D Vance wife Usha: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन - जानिए 10 बातें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का दौरा, जयपुर में 21 से 24 अप्रैल तक बदलेगी यातायात व्यवस्था; जानें जरूरी बातें