JDA Bulldozer Action: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुलडोजर एक्शन के जरिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने खूब तबाही मचाई है. JDA ने बुधवार (9 अप्रैल) को जयपुर के सिरसी रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंची और करीब ढाई किलोमीटर इलाके में अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी. जयपुर के झारखंड महादेव मोड़ से 200 फीट बाईपास तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. इसका मकसद इस इलाके की मुख्य सड़क को 160 फीट चौड़ा करना है. हालांकि बताया जा रहा है कि कार्रवाई कथित तौर पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू की गई है. लेकिन इस कार्रवाई का विरोध बीजेपी विधायक ही कर रहे हैं. इसके अलावा रिटायर्ड DGP ने भी JDA की इस कार्रवाई का विरोध किया.
वहीं रिटायर्ड DGP नवदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (DGP) नवदीप सिंह ने भी अपने मकान का अवैध हिस्सा ढहाए जाने पर विरोध किया. इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बीजेपी विधायक ने कहा जनता में दहशत का माहौल
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक गोपाल शर्मा भी जेडीए की कार्रवाई का विरोध करने मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से नोकझोंक की. शर्मा ने कहा, 'पिछले चार दिन से जनता में दहशत का माहौल है. बिना नोटिस के सड़कों के विस्तार का काम किया जा रहा है. ‘अतिक्रमण हटाओ' टीम ने महिला के साथ बदसलूकी की.' उन्होंने कहा कि अफसरशाही और व्यवस्था भाजपा सरकार के खिलाफ काम कर रही है और यह स्थिति सरकार के अनुकूल नहीं है.
स्थानीय महिलाओं ने भी कार्रवाई का विरोध किया. महिलाएं अधिकारियों के सामने रोती रहीं और हाथ जोड़कर कार्रवाई रोकने की गुहार लगाती रहीं.
पूरे इलाके में 274 अवैध निर्माण चिन्हित
राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पांच टीमों का गठन किया गया था. ये टीमें पांच से आठ अप्रैल तक लोगों को समझाने का काम कर रही थीं और लोगों से अवैध निर्माण हटाने की अपील कर रही थीं. इसके बाद नौ अप्रैल से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस पूरे इलाके में 274 अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बिना लाइसेंस के चल रहे होटल और रेस्टोरेंट पर बड़ी कार्रवाई, 10 होटल सीज होने से मचा हड़कंप