Rajasthan: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के ड्रेस कोड में बदलाव किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों को कुर्ता-पजामा पहनकर परीक्षा देने जाना होगा. बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "सभी पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ध्यान दें कि मेटल चेन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहनें, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए हमने ड्रेस कोड में बदलाव किया है, पुरुष कैंडिडेट्स को अब कुर्ता पजामा ही अब अलाउड है, सबको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें."
पकड़े जाने पर हवालात की सैर करना पड़ेगा
इसके बाद आलोक राज दोबारा लिखा, "बोर्ड के ऑफिसर ने आज मुझे बोला साब ये क्या कर दिया? अब तो लड़के नाड़े में कारतूस छुपा कर लाएंगे. सच्ची? मुझे नहीं लगता कि लोग ऐसा करेंगे? मगर, जो करने की सोच रहे हो याद रखना, पकड़े गए तो हवालात की सैर एंड चक्की पीसिंग एंड पीसिंग एंड पीसिंग हो जायेगा, और वो भी कम से कम 10 साल के लिए."
अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई
हाल ही में जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा हुई थी. नकल रोकने और डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए डीटेल्ड फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी लाइव कवरेज की शुरुआत की गई थी. डीटेल्ड फ्रिस्किंग के दौरान अभ्यर्थियों की मुख्य द्वार पर ही मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. जैकेट, जींस और पैंट में लगी जिप और चेन की वजह से मेटल डिटेक्टर में बीप की आवाज आई. इसके बाद अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की गई.
पहले का ड्रेस कोड
- पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी आस्तीन के शर्ट या टी-शर्ट पैंट पहनकर आएंगे.
- महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज पहनकर आएंगी.
- बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आना होगा.
- कपड़े में बड़ी बटन, मेटल बटन, बैज या फूल लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी.
- महिला अभ्यर्थी चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी और ब्रासलेट पहनकर आने पर रोक.
- घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा देने नहीं जा सकते थे.
- केवल स्लीपर चप्पल पहनकर आने की अनुमति.
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में अस्पताल 'बीमार': गेट पर गार्ड नहीं, जमीन पर सोते लोग, NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में खुलासा