JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा आज, कोटा सहित राजस्थान के 10 शहरों में एग्जाम; इन बातों का रखें ध्यान

JEE Advanced 2024: आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को देश के 222 एवं विदेश के 3 शहरों में दो पारियों में सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच होगी. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
कोटा में JEE एडवांस परीक्षा देने के जा रहीं छात्राओं के प्रवेश पत्र की जांच करते गार्ड.

JEE Advanced 2024: कोटा में दो परीक्षा केन्द्र वायबल सोल्युशंस एवं डिजिटल डेस्क पर यह परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र पर पहले पेपर के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा. स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए कंप्यूटर और परीक्षा डेस्क 8:30 बजे अलॉट किया जाएगा. परीक्षा शुरू होने से करीब 25 मिनट पहले स्टूडेंट्स को अपने कंप्यूटर पर जेईई-एडवांस्ड का रोल नं. एवं जन्मतिथि डालकर लॉगइन कर इंस्ट्रक्शंस पढ़ सकेंगे.  स्टूडेंट्स को पेपर-1 एवं पेपर-2 के मध्य दो घंटे का अंतराल का समय मिलेगा. 

राजस्थान के 10 शहरों में होगी परीक्षा 

कोटा सहित राजस्थान के 10 शहरों में परीक्षा है. कोटा में 2 सेंटर पर परीक्षा हो रही है. 2 पालियो में परीक्षा होगी. राजस्थान के अजमेर, अलवर, जयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर , उदयपुर, हनुमानगढ़ और कोटो में परीक्षा हो रही है. 1 लाख 91 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 


इन नियमों की करनी होगी पालना

  • स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे प्रवेश पत्र के साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ लेकर ही जाएं. 
  • स्टूडेंट्स ट्रांसपेरेंट पानी पीने की बोतल साथ में लेकर जाएं. 
  • किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 
  • रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज़ आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. 
  • बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई.  जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर आने को कहा गया है.  सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है. 

कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें

  • स्टूडेंट्स को पहले पेपर के लिए सुबह 7 बजे परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
  • स्टूडेंट को कप्यूटर व परीक्षा डेस्क 8.30 बजे तक आवंटित कर दी जाएगी.
  • परीक्षा शुरू होने पहले स्टूडेंट रोल नंबर वर जन्मतिथि की मदद से लॉगिन पढ़ सकेंगे.
  • स्टूडेंट को दोनों पालियों के पेपर के बीच 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा.
  • अगर आप परीक्षा केंद्र से दूर हैं तो समय पर पहुंचने की तैयारी करें.
  • स्टूडेंट क्या साथ में ले जाएं क्या न ले जाएं

स्टूडेंट को अतिरिक्त फोटो ले जाने की जरूरत नहीं है.

  • प्रवेश पत्र के साथ आईडी प्रूफ, स्कूल आईडी, पैन कार्ड आदि जरूर रख लें.
  • पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल साथ ले जाएं.
  • किसी भी तरह का मोबाइल या अन्य कोई गैजेट न ले जाएं.
  • रिंग, ताबीज, अंगूठी आदि घर पर उतारकर जाएं.
  • जूतों की जगह चप्पल या सैंडल पहनकर जाएं.

ये बातें भी ध्यान रखें

  • परीक्षा के दौरान हड़बड़ाएं व घबराए नहीं मन शांत कर पेपर पढ़ें.
  • परीक्षा में जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छे से आते हैं उन्हें पहले सॉल्व करें.
  • परीक्षा के दौरान 2.30 घंटे की अवधि मिलने के दौरान रिवीजन जरूर कर लें.
  • हर प्रश्न का उत्तर स्पष्ट तरीके से लिखें ताकि एग्जामनर को समझ में आ जाएं.

यह भी पढ़ें: प्लाज्मा के बाद अब जेके लोन अस्पताल में 'खून की चोरी', ब्लड बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर