राजस्थान: कोटा में टीचर ने सुसाइड किया, या फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत? जानें पुलिस ने क्या बताया

Kota Suicide: कोटा में साल 2023 के मुकाबले 2024 में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के मामलों में कमी आई थी. लेकिन 2025 की शुरुआत होते ही पहले महीने में 3 सुसाइड हो गए हैं, जिससे शिक्षा नगरी फिर देशभर में चर्चाओं का विषय बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा से बीते 3 दिन में 3 सुसाइड (Kota Suicide) के मामले सामने आए हैं. पहले दो केस कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के हैं, जबकि तीसरा केस जेईई फैकल्टी की मौत से जुड़ा है. पुलिस को शक है कि टीचर ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है. हालांकि सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शिक्षा मंत्री के गनमैन का बेटा

पुलिस के अनुसार, मृतक टीचर की पहचान भरतपुर निवासी विवेक शर्मा के रूप में हुई है. उसके पिता हरीश शर्मा हैं, जो राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) के गनमैन हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. हरीश शर्मा के कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, और फिर शव उन्हें सौंप दिया जाएगा.

सुसाइड नोट में मांगी थी माफी

इससे पहले मंगलवार रात हरियाणा के छात्र नीरज जाट ने विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे के कड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके अलगे दिन मध्य प्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने सुसाइड कर लिया था. अभिषेक के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें उन्हें लिखा था कि वो जेईई परीक्षा पास नहीं कर पाएगा, इसीलिए सुसाइड कर रहा है. इसके लिए उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी थी.

आज हो मृतक टीचर का पोस्टमार्टम

दोनों छात्रों का पोस्टमार्ट करवाकर पुलिस ने शव उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. शुक्रवार दोपहर परिजनों के आने के बाद मृतक टीचर के शव का भी पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर शव हरीश शर्मा को सौंप दिया जाएगा. पुलिस इस मामले में हर एंगल तलाश रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि टीचर की मौत कैसे हुई. आपको बता दें कि मृतक टीचर के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- घने कोहरे में डूबा राजस्थान, मौसम विभाग ने बताया पश्चिमी विक्षोभ से इन जिलों में हो सकती है बारिश