JEE-Main अप्रैल की फाइनल आंसर जारी, NTA ने 11 सवालों के जवाबों में किया बदलाव

JEE-Main 2025: जईई-मेन परीक्षा का फाइनल आंसर की जारी कर दिया गया है. इसमें एक प्रश्न ड्रॉप किया गया है. अब स्टूडेंट्स को   बोनस अंक भी मिलेंगे. 4 सवालों के 2-2 जवाब के ऑप्शन्स दिए और 6 सवालों के जवाब बदलें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

JEE-Main 2025 Answer key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) की ओर से जारी की गई जेईई-मेन अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है, इसमें 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है. एक्सपर्ट्स के अनुसार एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर-की का अध्ययन करने के बाद 11 सवालों के जवाब बदले हुए मिले हैं. इसमें एक सवाल को ड्रॉप किया गया है, जिसके बोनस अंक दिए जाएंगे. वहीं 4 सवालों के जवाबों में दो-दो विकल्प लिए गए हैं. इसके साथ ही 6 सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब बदले गए हैं.

फिजिक्स के 1 सवाल को किया गया ड्रॉप 

निजी कोचिंग के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अध्ययन के अनुसार 3 अप्रैल को मॉर्निग शिफ्ट में हुई. परीक्षा में फीजिक्स के एक सवाल को ड्रॉप किया गया है. इसके साथ 3 अप्रैल को ही इवनिंग शिफ्ट के मैथ्स के पेपर और 4 अप्रैल के मॉर्निंग शिफ्ट के फिजिक्स के दो सवालों और 8 अप्रैल इवनिंग शिफ्ट को कैमेस्ट्री पेपर के एक सवाल में दो-दो आंसर दिए गए हैं.

Advertisement

सवाल के जवाब भी बदले गए

इसी तरह 2 अप्रैल मार्निंग शिफ्ट में मैथ्स, 3 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स और केमेस्ट्री, 4 अप्रैल को इवनिंग शिफ्ट में फिजिक्स, 7 अप्रैल को मॉर्निंग शिफ्ट में मैथ्स और फिजिक्स के एक-एक सवाल के जवाब बदले गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Jail Guard recruitment 2025: 803 पदों के लिए आज 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जांच के बाद सेंटर पर होगी एंट्री

Advertisement

Indian Army Bharti 2025: भारतीय सेना में अग्निवीर बनने का मिलेगा सुनहरा अवसर, फटाफट जल्द ऐसे करें अप्लाई