JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले टॉपर्स ने शेयर किए सक्सेस मंत्र, टाइम मैनेजमेंट से लेकर दिए ये टिप्स

NDTV Exclusive: JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले  7 राजस्थान के छात्र हैं. इन सभी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सक्सेस मंत्र शेयर किए है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
JEE Main 2025 के कोटा के टॉपर

JEE Main 2025: जेईई मेन 2025 में कोटा के कोचिंग संस्थानों के शानदार नतीजों के बाद कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल है. टॉपर कोचिंग स्टूडेंट्स और फैकल्टी शैक्षणिक नगरी में जगह-जगह ढोल की थाप पर पटाखे फोड़कर और केक काटकर जश्न मना रहे हैं.

JEE Main 2025 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले  7 राजस्थान के छात्र हैं. इनमें ओम प्रकाश बेहरा को AIR 1, सक्षम जिंदल को AIR 10, अर्नब सिंह को AIR 11, राजित गुप्ता को AIR 16, मोहम्मद अनस को AIR 17, लक्ष्य शर्मा को AIR 22 रैंक मिली है, इन रैंकर्स से NDTV राजस्थान ने एक साथ जानी उनकी सफलता की कहानी. की कैसे उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा. और कैसे वे इसे हासिल करने में सफल हुए.

Advertisement

 पुराने पेपर को हल करें- ओम प्रकाश बेहरा  AIR 1

अपनी तैयारी के बारे में AIR 1 होल्डर ओम प्रकाश ने कहा कि हमने हमेशा लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की. इसमें कोई ऐसा रहस्य नहीं है, आपको हर दिन अपनी परीक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा. पुराने पेपर हल करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपको मेन्स की तैयारी कैसे करनी है.

Advertisement

 एक्युरेंसी का हमेशा रखें ध्यान

टाइम मैनेजमेंट की बात करें तो मैंने घर पर कोई खास शेड्यूल नहीं बनाया था. जब भी किसी टॉपिक की जरूरत होती थी, मैं उसी हिसाब से पढ़ाई करता था. परीक्षा के आखिरी दिनों में टाइम मैनेजमेंट की बात करें तो जब आप अभ्यास कर रहे होते हैं, तो आपको सटीकता पर ध्यान देना चाहिए। एक बार सटीकता बनी रहे, तो समय कम कर दें, जो आपके लिए बेहतर होगा. क्योंकि कई बार समय पर पूरा करने की जल्दी में कई सवाल गलत होने का डर रहता है.

Advertisement

जेईई एडवांस पर किया ज्यादा फोकस - सक्षम जिंदल को AIR 10 

कोटा आने के बाद से ही मैं सिर्फ JEE एडवांस पर ध्यान दे रहा था, मैं दो साल से इसकी तैयारी कर रहा था. यही वजह है कि मुझे JEE मेन्स में अच्छा रिजल्ट मिला. JEE एडवांस्ड पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से JEE मेन्स पास करना आसान था.

स्ट्रेस हो तो थोड़ा ब्रेक ले और खुद को रिवाइटल करें- अर्नब सिंह  AIR 11

पेपर हल करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो प्रश्न आपको आते हैं, उन्हें हल करके आगे बढ़ें. इस पर बहुत अधिक समय न लगाएं. साथ ही, कोचिंग खत्म होने के बाद  घर पर तैयारी के लिए एक लक्ष्य तय करें. जिसमें एक विषय को सीमित समय में खत्म करें. मुझे जब भी  तनाव होने लगता, तो मैं अपने माता-पिता से बात करता. वे मुझे हमेशा अपना हौसला बनाए रखने के लिए कहते. या कई बार जब में पुराने पेपर सॉल्व करते हुए बहुत  गलतियां करता, तो खुद को तरोताजा करने के लिए ब्रेक लेता और मेडिटेशन या कुछ और करता. जिसे खुद को रिवाइटल करता. 

टाइम टेबल हमेशा फलेक्सिबल रखें- राजित गुप्ता  AIR 16

कोटा के बारे में सही कहा जाता है कि यहां सपने पूरे होते हैं. यह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को उनके सपनों की दहलीज तक ले जाता है. अगर समय प्रबंधन की बात करें तो टाइम टेबल हमेशा फ्लेक्सिबल होना चाहिए. अन्यथा कठोर होने के कारण विकास की संभावना कम हो जाती है.

NCERT की किताबें सबसे अच्छी - मोहम्मद अनस AIR 17

मुहम्मद अनस से जब उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और भगवान को दिया. आने वाले समय में जेईई मेन्स की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि केमिस्ट्री के लिए एनसीईआरटी ( NCERT) की किताबें सबसे अच्छी हैं. साथ ही परीक्षा से कुछ महीने पहले पिछले 5 सालों के सवालों को हल करना बहुत फायदेमंद होता है, जिससे यह समझने में मदद मिलती है कि पेपर कैसा हो सकता है.

कोटा परीक्षा के लिए सबसे बेहतर है- लक्ष्य शर्मा  AIR 22

लक्ष्य कोटा के रहने वाले हैं और 10वीं क्लास से ही जेईई की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां का माहौल परीक्षा के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि प्रतिस्पर्धी होने की वजह से आप अपनी तैयारी की रणनीति को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं.

 यह भी पढ़ें: रोजना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करके पाई AIR-1, पढ़ें JEE Mains परीक्षा के टॉपर ओमप्रकाश बेहरा का इंटरव्यू

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article