JEE Main Result 2025: कोटा के टॉपर्स ने बताया कामयाबी का राज, 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में राजस्थान सबसे आगे

JEE Main 2025 परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें सबसे ज्यादा छात्र राजस्थान के हैं - आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओमप्रकाश बेहेरा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ओमप्रकाश बेहेरा और रजित गुप्ता

JEE Main 2025 Toppers List: IIT और देश के नामी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा के पहले सेशन (जनवरी) का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है. इनमें सबसे ज्यादा छात्र राजस्थान के हैं. राजस्थान के 5 छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है. इनके नाम हैं - आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओमप्रकाश बेहेरा. राजस्थान के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 2-2, और महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के एक-एक परीक्षार्थी ने 100 पर्सेंटाइल  हासिल किया है.

इस वर्ष राजस्थान ने इस परीक्षा में तेलंगाना को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. पिछले वर्ष परीक्षा के जनवरी सेशन में तेलंगाना के सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. इस वर्ष साढ़े 12 लाख से ज्यादा (12,58,136) छात्र परीक्षा में शामिल हुए.

Advertisement

कोटा के कोचिंग संस्थानों से 3 टॉपर

इस वर्ष राजस्थान के जिन 5 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है उनमें से 2 छात्र राजस्थान के निवासी हैं. इनमें 3 दूसरे राज्यों के हैं जिन्होंने राजस्थान में पढ़ाई की है. आयुष सिंघल जयपुर से और रजित गुप्ता कोटा से हैं. सक्षम जिंदल हरियाणा में हिसार के, अर्णव सिंह मध्य प्रदेश में भोपाल के और ओम प्रकाश बेहेरा ओडिशा के रहने वाले हैं. ये सभी कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement

कैसे की तैयारी?

उन्होंने परीक्षा की तैयारी कैसे की? ये पूछने पर रजित गुप्ता ने कहा,"खुद का दिमाग लगाए बिना जो टीचर्स कहते हैं उस पर भरोसा करना चाहिए और उन्हें फॉलो करना चाहिए."

एक और टॉपर ओम प्रकाश बेहेरा पिछले तीन सालों से कोटा में रहकर 12 वीं की पढ़ाई के साथ जेईई परीक्षा की तैयारी की है. ओम प्रकाश ने बताया,"पूरी मेहनत की थी मगर उम्मीद नहीं थी कि पूरे नंबर आ जाएंगे. कामयाबी का फॉर्मूला ये है कि जितना सिलेबस पढ़ाया जाता है उतना ही पढ़ें, उससे एक कदम भी आगे ना जाएं. जो फैकल्टी बताते है उन्हें ही पढ़ें, तभी आप पूरा कोर्स कवर कर पाएंगे और सारे सवालों को अटेम्प्ट कर सकेंगे."

जयपुर के आयुष सिंघल ने बताया कि परीक्षा में कामयाबी के लिए ग़लतियों पर नियंत्रण करना बहुत ज़रूरी है. आयुष ने कहा," जो भी गलतियां होती हैं उन्हें एक जगह जमा करते जाएं और देखें. इससे दोबारा वही गलती होने की संभावना कम रहती है."

100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले कैंडिडेट

जनवरी में हुई थी परीक्षा

पेपर 1 ( B.E./B.Tech.) के लिए जेईई-मेन सेशन 1 (JEE Main 2025, Session 1) की परीक्षा 304 शहरों में कुल 618 सेंटर पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 22 से 29 जनवरी तक कुल 10 शिफ्टों में हुई थी. JEE Main 2025 के सेशन 1 के लिए कुल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें कुल 1258136 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे. आज रिजल्ट जारी करने से पहले NTA ने सोमवार (10 फरवरी) को फाइनल आंसर की जारी की.

यहां देखें 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट

2025021158 by shyamjindtv13

जेईई एडवांस्ड परीक्षा - अगला लक्ष्य

;जानकारों का कहना है कि इस साल परीक्षार्थियों के पास जेईई-मेन परीक्षा (JEE Main Exam 2025) देने के 2 विकल्प हैं. ऐसे विद्यार्थी जिनका जनवरी जेईई-मेन पर्सेन्टाइल 99.5 से अधिक है. उन विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा की तैयारी पूरे फोकस के साथ करनी चाहिए, क्योंकि उनकी इस पर्सेन्टाइल पर अच्छे एनआईटी में कोर ब्रांचेंज मिलने का विकल्प सुरक्षित हो गया है.

यह भी पढे़ं- RBSE Datesheet 2025: राजस्थान बोर्ड ने बदल दी 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें, यहां चेक करें नई डेट्स

ये भी पढ़ें-: JEE Main 2025 Result: राजस्थान के 5 कैंडिडेट को सबसे ज्यादा मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर, देखें टॉपर की लिस्ट

Topics mentioned in this article