Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेन (JEE Main 2025) अप्रैल सेशन के परिणाम के साथ आल इंडिया रैंक (AIR) एवं एडवांस्ड की पात्रता (Eligibility for Advanced) जारी कर दी है. इन परिणामों में एक बार फिर राजस्थान के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता साबित की है. 24 स्टूडेंट्स को 100 NTA स्कोर मिला है, जिसमें सबसे ज्यादा राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2, महाराष्ट्र के 3, कर्नाटक का 1, तेलंगाना के 3, गुजरात के 2, दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 3, आंध्र प्रदेश के 1 स्टूडेंट ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर में जगह बनाई है.
ओमप्रकार बेहरा बने ऑल इंडिया टॉपर
कोटा कोचिंग के क्लारूम स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोटा की शैक्षणिक उत्कृष्टता को साबित किया है. परिणामों में स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इसके साथ ही जेईई-मेन के आधार पर शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित होते हैं, जिनमें सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 93.1023262, ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 80.3830119, ओबीसी की कट ऑफ 79.4313582, एससी की कट ऑफ 61.1526933, एसटी की कट ऑफ 47.9026465 पर्सेंटाइल रही.
देश के 300 शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा
जेईई-मेन परीक्षा सेशन वन 22 से 29 जनवरी एवं सेशन-2 की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल के मध्य 19 पारियों में संपन्न हुई थी. यह परीक्षा पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड मोड में 13 क्षेत्रीय भाषाओं में हुई. एनटीए रिजल्ट के अनुसार, यह परीक्षा के लिए देश के 300 शहरों में 531 परीक्षा केन्द्रों पर हुई. इसमें विदेशों के 5 शहर भी शामिल हैं. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, सेशन-2 परीक्षा के लिए 10 लाख 61 हजार 840 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें 9 लाख 92 हजार 350 ने परीक्षा दी. अप्रैल सेशन की कुल हुई 9 शिफ्टों में 1 लाख 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
सर्वाधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी
एनटीए द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, जेईई-मेन परीक्षा के दोनों सेशन मिलाकर कुल 15 लाख 39 हजार 848 कुल यूनिक कैंडिडेट पंजीकृत हुए, जिनमें 14 लाख 75 हजार 103 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 7 लाख 75 हजार 383 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्होंने दोनों सेशन की परीक्षाएं दीं. कुल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 9 लाख 73 हजार 784 छात्र एवं 5 लाख 01 हजार 319 छात्राओं ने परीक्षा दी.
यहां देखें JEE Mains Result 2025 Toppers List
ये भी पढ़ें:- JEE Mains 2025 में AIR-1 हासिल करने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने बताया अपनी सफलता का मंत्र
ये VIDEO भी देखें