चंबल के बीहड़ में ट्रेनिंग देते थे AK 47 के साथ पकड़े गए जीतू और तेजपाल, आनंदपाल एनकाउंटर के बाद बनाई गैंग

धौलपुर में एक गांव से एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई कर दो कुख्यात अपराधियों को पकड़ा जिनके पास से AK7 बरामद हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक मुखबिर की खबर के बाद AGTF की टीम बीहड़ में अपराधियों को पकड़ने पहुंची

AK 47 in Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले में दो कुख्यात अपराधियों के पास से अत्याधुनिक हथियार AK47 बरामद होने के बाद अब नई जानकारियां सामने आ रही हैं. जयपुर से एंटी गैंगस्टर टास्क फ़ोर्स (AGTF) की एक टीम ने बुधवार 4 जून को धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव से कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल और तेजपाल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. इस बड़ी कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से आधुनिक हथियार AK-47 समेत 34 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए.

मुखबिर की सूचना के बाद पहुंची टीम

धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने NDTV को बताया कि ये कार्रवाई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश के निर्देश पर हुई है. AGTF को एक मुखबिर से इनपुट मिला कि कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल एवं तेजपाल ठाकुर राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में मौजूद है. इसके बाद AGTF की टीम ने धौलपुर पुलिस के सहयोग से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

राजस्थान में AGFT की बड़ी कार्रवाई, AK-47 हथियार और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया कुख्यात तस्कर

पूर्व दस्यु शिवदत्त ठाकुर का भाई

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी जीतू चंबल पूर्व दस्यु शिवदत्त ठाकुर का भाई है. वहीं दूसरा अपराधी तेजपाल ठाकुर जीतू का पिता बताया जा रहा है. शिवदत्त ठाकुर, जितेंद्र उर्फ जीतू चंबल एवं रामदत्त उर्फ सोनू चंबल तीनों सगे भाई हैं. 

ये तीनों खूंखार अपराधी लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं और आनंदपाल गैंग के साथ रह चुके हैं. शिवदत्त ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद गैंग की कमान छोटे भाई रामदत्त ठाकुर ने संभाली है. आनंदपाल का 2017 में एनकाउंटर होने के बाद रामदत्त ठाकुर ने भी अपने छोटे भाई जीतू चंबल एवं पिता तेजपाल ठाकुर के साथ अलग गैंग बना लिया.

Advertisement

बीहड़ में हथियारों की ट्रेनिंग

जीतू चंबल एवं उसका बड़ा भाई रामदत्त ठाकुर हथियारों के बड़े तस्कर बताए जाते हैं. उन्होंने चंबल घाटी के बीहड़ को अपना अड्डा बनाया हुआ है. दोनों भाई, जीतू चंबल और रामदत्त, बीहड़ से हथियारों की सप्लाई करते हैं. वो वहींअपराधियों को भी ट्रेनिंग देते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामदत्त ठाकुर फिलहाल हरियाणा की जेल में बंद हैं.

जीतू चंबल एवं उसका बड़ा भाई रामदत्त ठाकुर दूसरे राज्यों में भी अपराध करते रहे हैं. उनके खिलाफ यूपी, हरियाणा, राजस्थान एवं गुजरात में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती,अपहरण, पुलिस पर फायरिंग जैसे 34 मामले दर्ज हैं.

Advertisement

देखें Video: -

Topics mentioned in this article