Rajasthan: ज्‍वेलर्स का उसके दोस्‍तों ने ही क‍िया था अपहरण, 20 करोड़ की मांगी थी फिरौती

Rajasthan: दोनों पर भारी कर्ज था, और कपड़े के बिजनेस में बड़ा घाटा हुआ था. इसी के चलते दोनों ने फिरौती के लिए इस साजिश को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने ज्वेलर्स को किडनैप करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan: जयपुर के श्याम नगर इलाके में ज्वेलरी कारोबारी के अपहरण की वारदात सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह रही कि कारोबारी का अपहरण उसके ही दो दोस्तों ने मिलकर किया और 20 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों में साहिल खान (24) और नदीम कुरैशी (27) शामिल हैं. दोनों झोटवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं.

पार्टी में गया था ज्वेलर्स  

पुलिस के मुताबिक पीड़ित अनिकेत सोनी करणी विहार का रहने वाला है, और ज्वेलरी का कारोबार करता है. 18 जुलाई को वह अपने दोस्त आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी में गया था. देर रात 2 बजे पार्टी के बाद वह कार से घर लौट रहा था. इसी दौरान इसके दोस्त नदीम ने कहा कि उसे विद्याधर नगर जाना है, इसलिए साहिल को रास्ते में ड्रॉप कर दे. जब अनिकेत, साहिल को कार में बैठाकर अजमेर रोड शिवज्ञान हाईट्स पहुंचा तो साहिल ने टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई.

Advertisement

चार बदमाशाें ने किया किडनैप

जैसे ही कार अनलॉक हुई चार नकाबपोश बदमाशों ने अनिकेत और साहिल को पकड़ लिया. बदमाशों ने अनिकेत के साथ जमकर मारपीट की और उसके गले से सोने की चेन, रुद्राक्ष माला, कड़ा और पर्स में रखे क्रेडिट-डेबिट कार्ड छीन लिए. फिर सभी बदमाश कार में बैठकर दोनों को दौलतपुरा टोल प्लाजा की तरफ ले गए. चलती कार में पिस्तौल दिखाकर धमकाया और 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.

Advertisement

7 लाख रुपए लाने के लिए कहा 

बदमाशों ने साहिल के मोबाइल से नदीम को कॉल कर पैसे की व्यवस्था करने को कहा. अनिकेत ने जवाब दिया कि नदीम के पास पैसे नहीं हैं और आयुष से बात करवाने की मांग की. फोन पर आयुष से कहा गया कि घर से 5-7 लाख रुपये लेकर आए लेकिन पिता को साथ न लाए. इसके बाद बदमाशों ने कहा कि कुछ दिन बाद फिर उठाएंगे और पूरे 20 करोड़ लेंगे. रोड नंबर-14 के पास बदमाशों ने कार रोक दी और अनिकेत को धमकाते हुए कहा कि अगर पुलिस को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा.

Advertisement

कार की चाबी लेकर भागे 

कार की चाबी लेकर भागे और थोड़ी दूर जाकर फेंक दी. श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जांच शुरू हुई. साहिल के साथ कोई मारपीट नहीं हुई, जिससे पुलिस का शक गहराया. नदीम को बार-बार कॉल करने और पूरे घटनाक्रम में मिले सुरागों से पुलिस को प्लानिंग की आशंका हुई . सख्ती से पूछने पर साहिल और नदीम ने खुद कबूल किया कि उन्होंने ज्वेलर दोस्त अनिकेत का अपहरण खुद कराया था.  दोनों पर भारी कर्ज था और कपड़े के बिजनेस में बड़ा घाटा हुआ था. इसी के चलते दोनों ने फिरौती के लिए इस साजिश को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: मॉनसून ट्रफ लाइन हुई श‍िफ्ट, गरज-चमक के साथ होगी झमाझम बार‍िश; Yellow अलर्ट