राजस्थान में घर लौट रहे ज्वैलर्स से 35 लाख की लूट, मारपीट के बाद बदमाशों ने सोने-चांदी व नकदी से भरा थैला छीना

Jewellers Robbed at Gunpoint in Ladnun: लूट की इस बड़ी वारदात की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय स्वर्णकार और अन्य बड़े व्यापारी बड़ी संख्या में पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के लाडनूं कस्बे में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम के मालिक और उनके चचेरे भाई को बीच रास्ते में रोककर पीटा और सोने, चांदी व नकदी से भरा बैग छीन लिया. लूटे गए सामान की कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी जा रही है. लूट की यह वारदात तब हुई, जब लाडनूं के प्रसिद्ध ज्वेलरी शोरूम के मालिक मनोज सोनी और उनके चचेरे भाई धनपत सोनी रात को अपनी दुकान बंद करके घर की ओर जा रहे थे.

मंदिर के पास लूट

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही वे रेलवे स्टेशन के पास भंवाल माता मंदिर के पास पहुंचे, अज्ञात बदमाशों ने उन्हें अचानक रोक लिया. बदमाशों ने तुरंत मारपीट शुरू कर दी और हथियारों के बल पर उन्हें धमकाया. व्यवसायी खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बदमाशों ने उनके पास से आभूषण और नकदी से भरा बैग छीन लिया और तत्काल मौके से फरार हो गए.

लूट की इस घटना में करीब 27 ग्राम शुद्ध सोना, 7 किलो चांदी, 300 ग्राम सोने के बने आभूषण और लगभग 6 लाख रुपये नकद लूटे गए हैं.

पुलिस प्रशासन में हड़कंप

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विक्की नागपाल सहित लाडनूं थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. देर रात तक पुलिस ज्वेलरी शोरूम के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही, ताकि पिछले कुछ दिनों में आने-जाने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके. 

व्यापारियों ने घेरा थाना

लूट की इस बड़ी वारदात की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय स्वर्णकार और अन्य बड़े व्यापारी बड़ी संख्या में पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. विरोध प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर में लूट, चोरी, छीना-झपटी और वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 

Advertisement
जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

इन लगातार हो रही वारदातों के कारण व्यापारी वर्ग और आमजन में भय का माहौल है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने ज्वैलरी शोरूम के मालिक मनोज सोनी से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली है और उन्हें जल्द ही मामले का खुलासा करने तथा अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. 

ये भी पढ़ें:- घर में आ बैठा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, 'बाहुबली' की तरह कंधे पर उठाकर ले गया 'टाइगर'

Advertisement

यह VIDEO भी देखें