गणतंत्र दिवस पर स्कूल में 12वीं की छात्रा की हार्टअटैक से मौत, चलते-चलते अचानक जमीन पर गिरी

छात्रा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से स्कूल पहुंची थी. दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम के दौरान वह पानी पीने गई, लेकिन तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह ज़मीन पर गिर पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छात्रा पूजा की मौत के बाद रोते परिजन

Rajasthan News: गणतंत्र दिवस के दिन झालावाड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पहुंची 12वीं कक्षा की छात्रा की अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. छात्रा की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक छात्रा अपने परिवार की पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी. उसकी दो छोटी बहनें भी स्कूल में पढ़ती हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से छात्रा की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा. 

16 साल की है मृतक छात्रा

दरअसल, एक स्कूल में उस वक्त मातम पसर गया, जब स्कूल आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आई एक छात्रा की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. घटना झालावाड़ जिले के पिडावा कस्बे के सरकारी स्कूल की है. मृतक छात्रा की पहचान पूजा उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है, जो रूपाखेड़ी गांव की रहने वाली थी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रमायदलपत में 12वीं कक्षा की छात्रा थी. 

पानी पीने गई और अचानक जमीन पर गिरी

सोमवार सुबह पूजा रोज़ की तरह घर से स्कूल कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम के दौरान वह पानी पीने गई, लेकिन तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह ज़मीन पर गिर पड़ी. घटना के तुरंत बाद पंचायत सहायक और मौजूद लोग छात्रा को आनन-फानन में पिडावा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. 

डॉ. आदिश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से होने की आशंका है. हालांकि वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

कार्डियक अरेस्ट मौत की आशंका

छात्रा पूजा अपने परिवार की पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी. उसकी दो छोटी बहनें भी स्कूल में पढ़ती हैं. पूजा के पिता तेज सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि पूजा रोज़ाना करीब दो किलोमीटर दूर गांव से स्कूल पैदल आती-जाती थी. पिडावा थानाधिकारी रामपाल यादव ने बताया कि छात्रा के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

Kota Student Suicide: कोटा में हरियाणा के JEE कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, साल 2026 का पहला केस

Banswara News: बहन का घर बसाने की कोशिश भाई को पड़ी महंगी, जीजा ने साले पर किया जानलेवा हमला