Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में आज (बुधवार) स्मार्ट मीटर योजना और झालावाड़ हादसे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए तो खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पलटवार करते हुए विपक्ष को ही कठघरे में खड़ा कर दिया.
झालावाड़ हादसे पर कांग्रेस को घेरा
खेल मंत्री राठौड़ ने कहा कि विपक्ष सकारात्मक चर्चा को रोकने की कोशिश कर रहा है और फिर मैदान से भाग गया. उन्होंने झालावाड़ हादसे पर कांग्रेस को घेरते हुए आंकड़े पेश किए. उन्होंने कहा कि झालावाड़ स्कूल के लिए एक लाख रुपये की राशि कांग्रेस शासनमें ही जारी की गई थी.
926 करोड़ रुपये से 3000 स्कूलों की हो रही है मरम्मत
राठौड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 5 साल में स्कूल व्यवस्था सुधारने के लिए 2918 करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि मौजूदा भाजपा सरकार ने महज डेढ़ साल में 2886 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस शासन में 380 करोड़ रुपये से स्कूलों की मरम्मत की गई थी, जबकि भाजपा सरकार अब तक 926 करोड़ रुपये से 3000 स्कूलों की मरम्मत कर रही है. हादसे के बाद 750 और स्कूलों की पहचान कर सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मृत बच्चों को सच्ची श्रद्धांजलि मजबूत स्कूल - खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
खेल मंत्री ने विपक्ष पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मृत बच्चों को सच्ची श्रद्धांजलि मजबूत स्कूल ही होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रति स्कूल औसतन 8 लाख रुपये और अब तक 60 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. राज्य में 330 स्कूल भवनों की मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है.
खुद की योजना का कांग्रेस कर रही है विरोध- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
इसके अलावा, खेल मंत्री राठौड़ ने स्मार्ट मीटर विवाद पर भी विधानसभा में सरकार की योजना बताई. उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजना है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में खुद 5 लाख स्मार्ट मीटर लगाए थे और अब इसका विरोध कर रही है. जिस कंपनी को कांग्रेस ब्लैकलिस्ट करने का आरोप लगा रही है, उसे गोवा में बहाल कर दिया गया है और वह अभी काम कर रही है.
सदन से भाग रही है कांग्रेस- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राठौड़ ने दावा किया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 15 पैसे की छूट मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ नाटक कर रही है और सदन से भाग रही है. राठौड़ ने कहा कि सरकार जनता के हित में काम कर रही है और जो कानून के अनुसार काम करते हैं, वही सच्चे भारतीय हैं,