Rajasthan: फांसी का फंदा लगाकर पंखे पर लटक गए पति-पत्नी, सुसाइ़ड की वजह आई सामने

Crime News: पुलिस ने दंपति के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jhalawar couple suicide case: झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बा निवासी दंपति के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है. इस सुसाइड के पीछे प्रारंभिक तौर पर बीमारी की बात कही जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि अपनी बीमारी से परेशान होकर पति-पत्नी ने फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल मामले में पुलिस की जांच जारी है.

परिजनों ने दी पुलिस को जानकारी

सुनेल थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया, "सुबह अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां परिजनों से जानकारी लेने पर सामने आया कि लालचंद धाकड़ (65) और उसकी पत्नी सीताबाई (60) ने घर पर गले में फांसी का फंदा लगा लिया. रस्सी से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इस पर दोनों के शव को अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया."

पति को पैरालिसिस, पत्नी आंखों की रोशनी चले जाने से थी परेशान

प्राथमिक तौर पर परिजनों और परिचितों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लालचंद को पैरालिसिस हो गया था और उसकी पत्नी लंबे समय से आंखों की रोशनी चले जाने से परेशान थी. दोनों का उपचार भी चल रहा था, लेकिन लंबी बीमारी के चलते दोनों परेशान हो गए. बताया जा रहा है कि इसी वजह से सुबह घरवालों को फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. फिलहाल पुलिस ने दंपति के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ेंः BJP नेता के दूसरी मह‍िला से थे अवैध संबंध! रास्‍ते से हटाने के ल‍िए पत्‍नी का गला रेता

Advertisement

Topics mentioned in this article