झालावाड़ में भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, राजकुमार रोत के कार्यक्रम में बवाल

Rajkumar Roat: राजकुमार रोत के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर समाज के कुछ लोग विरोध जताने पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Crowd pelted stones on Jhalawar police: झालावाड़ में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत यहां भील समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. भील समाज के एक गुट में राजकुमार रोत के बयान को लेकर नाराजगी भी थी. राजकुमार रोत के आरक्षण पर दिए बयान को लेकर समाज के कुछ लोग विरोध जताने पहुंचे थे. इसी दौरान भीड़ आक्रोशित हो गई. पथराव की घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. वहीं, इस मामले में रोत ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद का आरोप है कि हंगामे के पीछे बीजेपी का हाथ है. 

भीड़ को खदेड़ती पुलिस.

इस वजह से हुआ हंगामा

गुट का नेतृत्व कर रहे अरविंद भील को पुलिस अपने साथ ले जा रही थी. तभी रास्ते में अरविंद के समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई. इस घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. पुलिस ने पथराव करने वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला, लेकिन कई लोग मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

स्कूल हादसे में भी रोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

हाल ही में हुए झालावाड़ स्कूल हादसे पर भी रोत ने सरकार पर निशाना साधा. सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने के मामले में उन्होंने बीजेपी सरकार की लापरवाही को वजह बताया. इस मामले में लोकसभा में भी आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने मांग की थी कि पीड़ित परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा दिया जाए और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बर्खास्त करे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः कोटा में NEET में अच्छे नंबर दिलवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी, बोला- OMR शीट खाली छोड़ देना

Advertisement