Rajasthan: झालावाड़ अस्पताल के ICU में भीषण आग, 50 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के एक अस्पताल में सोमवार सुबह आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झालावाड़ अस्पताल के ICU में लगी आग

Jhalawar Hospital Fire News: राजस्थान में झालावाड़ जिले के श्री राजेंद्र सार्वजनिक अस्पताल  में आज( सोमवार) सुबह एक बड़ा हादसा टल गया.अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बने फैब्रिकेटेड आईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

फैब्रिकेटेड आईसीयू  में लगी अचानक आग 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि चौकी के ठीक ऊपर बने फैब्रिकेटेड आईसीयू से अचानक आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते वार्ड धुएं से भर गया, जिससे वहां भर्ती मरीजों में घबराहट फैल गई.

लगभग 50 मरीजों को बचाया गया

अस्पताल ने आग फैलते से पहले तुरंत कार्रवाई करते हुए आईसीयू में भर्ती करीब 50 मरीजों को सुरक्षित रूप से वार्ड से बाहर निकाला गया. इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. आग लगने के बाद अस्पताल की दोनों मंजिलों में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों के बीच भगदड़ मच गई और फायर अलार्म बजने लगे.

Advertisement

मरीजों को किया अन्य वार्ड में शिफ्ट

आग की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल तुरंत अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हालातों और भर्ती मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य वार्डों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए.

आईसीयू की इमारत को हुआ काफी  नुकसान 

अस्पताल के कर्मचारियों ने भी अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए वे सफल नहीं हो पाए. कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में फैब्रिकेटेड आईसीयू की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज या व्यक्ति को कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement

फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह माना जा रहा है. 
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में इन जिलों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

Topics mentioned in this article