झालावाड़ के सरकारी अस्पताल में दो गर्भवती महिलाओं की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Rajasthan News: झालावाड़ जिले के भवानीमंडी स्थित सरकारी अस्पताल का है जहां एक ही दिन में दो गर्भवती महिलाओं की मौत के बाद मामला बढ़ गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरने पर बैठे परिजन

Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ में एक सरकारी अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामे की घटना सामने आई है. मामला जिले के भवानीमंडी स्थित सरकारी अस्पताल का है जहां एक ही दिन में दो गर्भवती महिलाओं की मौत के बाद मामला बढ़ गया. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

 एक डॉक्टर और 4 स्वास्थ्यकर्मियों को किया एपीओ 

प्रसूताओं के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. दोनों प्रसूताओं के परिजनों के आरोपों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक डॉक्टर और 4 स्वास्थ्यकर्मियों को एपीओ कर दिया है.

दूसरी प्रसूता को भेजा झालावाड़

इस मामले में एक महिला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि दूसरी गर्भवती महिला के शव को उसके एक दिन के बच्चे के साथ झालावाड़ भेज दिया गया, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है.

मोर्चरी के बाहर धरने बैठे परिजन

अब मामला बढ़ने के बाद मृतक गर्भवती महिला के परिजन सुबह झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. जहां गर्भवती महिला कविता का शव झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. गर्भवती महिला के परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

भारी संख्या में पुलिस बल किया तैनात

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि सरकार उन्हें 50 लाख रुपए का मुआवजा दे, मृत्तका के पति को सरकारी नौकरी दे और बच्चे के वयस्क होने तक उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ले. मामले की गंभीरता को देखते हुए झालावाड़ अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस अधिकारी धरने पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas: जब राजस्थान की राजधानी बना था उदयपुर, मेवाड़ के महाराणा की शर्त को मान गए थे नेहरू-पटेल

Advertisement
Topics mentioned in this article