राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित करवाई जाएगी. इस भर्ती परीक्षा में 850 पदों के लिए करीब 5 लाख 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसके मुताबिक एक पद के लिए करीब 635 अभ्यर्थी हैं. बोर्ड की ओर से पहले इस भर्ती की परीक्षा तिथि 31 अगस्त घोषित की गई थी. इसके बाद 3 अक्टूबर को नई तारीख जारी की गई. परीक्षा की तिथि को 2 नवंबर कर दिया गया.
एक ही पारी में होगी परीक्षा
पहले यह परीक्षा दो पारियों में करवाई जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा एक ही पारी में कराई जाएगी. दरअसल, अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को ना अपनाकर एक ही पारी में परीक्षा करवाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर बोर्ड ने अभ्यर्थियों के हित में यह फैसला दिया.
कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र के जिलों की जानकारी 28 अक्टूबर को और एडमिट कार्ड 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे.
अभ्यर्थी के सवाल पर चेयरमैन ने दिया जवाब
एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर उनसे पूछा कि सर झालावाड़ में बारिश आ रही है, ऐसे में वीडीओ एग्जाम में गांव से आने में लेट हो गए तो. इस सवाल के जवाब में आलोक राज ने जवाब दिया कि लेट होने पर किसी भी सूरत में एंट्री नहीं मिलेगी, वैसे बाढ़ आ जाए तो सोचेंगे. बारिश तो पूरे चौमासे में आई थी, तब भी सब ने परीक्षाएं दी थी. बहरहाल, छतरी ले जाओ. लास्ट मिनट पर मत जाओ, एक दिन पहले पहुंच जाओ. रिस्क मत लो.
बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी किए
बोर्ड ने अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके पहचान पत्र में फोटो 3 साल पुराना है तो उसे अपडेट करवा लें, ताकि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड में प्रिंट फोटो और मूल पहचान पत्र के फोटो के मिलान में समस्या ना आए. मूल पहचान पत्र की फोटो, अभ्यर्थी का चेहरा और प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव पर संकट! OBC आरक्षण सर्वे में फंसा पेंच, मैन पावर और फंड की कमी से रिपोर्ट में देरी