Compensation to Jhalawar school accident victims families: झालावाड़ स्कूल हादसे में पीड़ित परिवारों को मुआवजे का प्रावधान किया गया है. भजनलाल सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए भी मुआवजे का प्रावधान किया. सरकार ने प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को 13 लाख रुपये की सहायता दी. मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को संविदा के माध्यम से चिकित्सा विभाग में नौकरी साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से गांव में 1 करोड़ 85 लाख रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए हैं.
स्कूल के पुनर्निमाण के लिए 1.50 करोड़ रुपये
1 करोड़ 50 लाख रुपये से जिले के पिपलोदी स्कूल भवन का पुनर्निर्माण, 11 लाख से सामुदायिक भवन का निर्माण और 24 लाख से पेयजल टंकी, ट्यूबवेल और खुरंजा रोड का काम किया जाएगा. बता दें कि 25 जुलाई को स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में कई मासूम बच्चों की जान चली गईं. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
घायलों के लिए भी किया गया ये प्रावधान
वहीं 11 गंभीर रूप से घायल विद्यार्थियों और उनके परिजनों को 1 लाख 36 हजार रुपये और 10 साधारण घायल विद्यार्थियों को 75 हजार 400 रुपये की सहायता दी गई है. इसके साथ ही 11 परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन, एक-एक कैटल शेड, शिक्षण सामग्री, स्कूल बैग, खिलौने और ट्रैक सूट भी वितरित किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल शर्मा दिल्ली से लौटे, नड्डा से मिले, राजस्थान को केंद्र से मिली बड़ी सौगात