Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल हादसे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का ट्वीट, बोलीं- यह दुःखद और पीड़ादायक

Jhalawar News: आज (25 जुलाई) सुबह सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में अब तक 6 बच्चों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vasundhara Raje on Jhalawar school building collapsed: झालावाड़ के पीपलोदी (मनोहरथाना) में हादसे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए कहा कि स्कूल भवन में हुआ हादसा अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. जनहानि और कई बच्चों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं. झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने भी इस मामले में संवेदना जाहिर की.

सांसद ने बताया कि घायल बच्चों का तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. कुछ घायल बच्चों का इलाज मनोहरथाना की CHC में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज (SRG) रेफर किया गया है. साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर अब तक बीजेपी का कब्जा रहा है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह लगातार चार बार सांसद बने.

दुष्यंत सिंह ने की घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना

उन्होंने X पर पोस्ट किया, "मनोहरथाना के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन ढहने से हुई जनहानि की हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."

यह भी पढ़ेंः झालावाड़ स्कूल हादसे में 6 बच्चों की मौत, 2 गंभीर घायल; शिक्षा सचिव ने NDTV पर की पुष्टि

Advertisement