Rajasthan Road Safety: ब्रेक कमजोर, टायर घिसे…झुंझुनूं में 1000 से अधिक डंपर-ट्रक बिना फिटनेस दौड़ते मिले, कई की RC सस्पेंड

झुंझुनूं में 1020 से अधिक डंपर और ट्रक बिना फिटनेस के दौड़ते मिले. परिवहन विभाग ने 323 वाहनों की RC सस्पेंशन प्रक्रिया शुरू की. ब्रेक कमजोर और टायर घिसे होने से बड़ा खतरा बना हुआ था. पढ़ें रविंद्र चौधरी की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुंझुनूं: 1020 डंपर-ट्रक बिना फिटनेस के दौड़ते मिले, परिवहन विभाग ने 323 RC सस्पेंड करनी शुरू की
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले की सड़कों पर दौड़ रहे हजारों भारी वाहन न सिर्फ ओवरलोडिंग कर रहे थे, बल्कि बड़ा खतरा बनकर घूम रहे थे. परिवहन विभाग की ताजा जांच ने जो भयावह तस्वीर सामने रखी है, उसने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिले में 1020 से अधिक डंपर, ट्रक और ट्रेलर ऐसे मिले जिनकी फिटनेस की अवधि महीनों, और कई मामलों में तो सालभर पहले ही खत्म हो चुकी थी. इन वाहनों की तकनीकी स्थिति बेहद डराने वाली पाई गई है. कई के ब्रेक कमजोर थे, जबकि अधिकांश के टायर घिसकर फटने की कगार पर पहुंच चुके थे. यह स्थिति सीधे तौर पर बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही थी.

सख्ती शुरू: 323 वाहनों की RC सस्पेंशन

राज्य में हाल ही में हुए बड़े हादसों के मद्देनजर, परिवहन विभाग ने अब इन अनफिट वाहनों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. जिला परिवहन अधिकारी (DTO) मोनू मीणा ने बताया कि इन 1020 वाहनों को फिटनेस समाप्त होने पर तुरंत नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 15 दिन में फिटनेस कराने का समय दिया गया है. इनमें से 323 वाहनों की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे वे कानूनी रूप से सड़क पर नहीं चल पाएंगे.

जिलेभर में चल रहा सख्त चैकिंग अभियान

परिवहन विभाग की विशेष टीमें अब जिलेभर में तैनात हैं, जो मौके पर ही वाहनों के फिटनेस, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. DTO ने साफ किया है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और सड़कों पर अनफिट वाहनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश में हाल ही में हुए बड़े सड़क हादसों के बाद परिवहन विभाग ने अब इस पूरे तंत्र पर सख्ती शुरू कर दी है, जिससे अवैध रूप से वाहन दौड़ाने वाले मालिकों में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें:- ड्यूटी से लौट रहे टीचर के OLA Electric Scooter में अचानक लगी भीषण आग, 20 मिनट में जलकर खाक

Advertisement

LIVE TV देखें