झुंझुनूं: NGT के निर्देश पर काटली नदी से 14 अवैध अतिक्रमण ध्वस्त, बना मलबे का पहाड़

Rajasthan News: झुंझुनू के उदयपुरवाटी के बागोली और काटलीपुरा गांवों में 13 दुकानें और एक मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14 अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई करता हुआ बुलडोजर
NDTV

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू में NGT की कार्रवाई हुई है. जिसमें 13 दुकानों और एक मकान को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया गया है. यह कार्रवाई उदयपुरवाटी के बागोली और काटलीपुरा गांवों में काटली नदी के बहाव क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन के जरिए जिले में की जा रही है.

 13 दुकानें और एक मकान पर चला पीला पंजा

इलाके में गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन पर NGT के ऑर्डर के बाद, एडमिनिस्ट्रेशन ने नदी के बहाव वाले एरिया का सर्वे किया. जिसके बाद गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन की पहचान की गई. इसके बाद रिपोर्ट में पता चला कि काटली नदी के बहाव वाले एरिया में 13 दुकानें और एक मकान बनाकर गैर-कानूनी तरीके से कब्ज़ा कर लिया गया है. यह जानकारी सामने आते ही तहसीलदार ऑफिस की तरफ से सभी कब्ज़ा करने वालों को नोटिस जारी किए गए. जिसमें दो दिन के अंदर अपनी मर्जी से कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिए गए.

मलबे का बन गया पहाड़
Photo Credit: NDTV

 14 अवैध कब्जे हटाए गए

इसके बाद नोटिस पीरियड पूरा होने पर रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और JCB की मदद से अवैध कंस्ट्रक्शन को गिराने का काम शुरू किया. कार्रवाई के बारे में तहसीलदार ने बताया कि बागोली और काटलीपुरा इलाके में कुल 14 अवैध कब्जे पहचाने गए थे, जिन्हें मौके पर ही गिरा दिया गया. कार्रवाई के दौरान कोई रुकावट न आए, इसके लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. इस मामले को लेकर एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि NGT के निर्देशों के तहत नदी के नेचुरल फ्लो एरिया को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Hanumangarh Protest Highlights: पुलिस का किसानों को भड़काने का आरोप, 17 को होगा कलेक्ट्रेट का घेराव, समर्थन में कांग्रेस

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में भाई ने भरा 1 करोड़ 21 लाख का मायरा, 500-500 के नोटों की गड्डियां देख चौंधिया गईं मेहमानों की आंखें

Topics mentioned in this article