ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा, बिजली के पोल से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 घायल

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले में हादसे की खबर आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार के एक्सीडेंट की तस्वीर

Jhunjhunu Accident News: राजस्थान में हादसे की खबर सामने आई है. जहां झुंझुनूं शहर में तेज रफ्तार कार बिजली को पोल से टकरा गई.  यह हादसा बीती रात को शहर के पंचदेव चौराहे पर हुआ, जहां कार सवार 3 युवकों के चोटें आई है. घायलों को शहर को बीडीके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ.

खंभे में तेज गति से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक बीती रात सफेद रंग की स्विफ्ट कार में चिड़ावा निवासी 30 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र पवन कार से चिड़ावा से पंचदेव चौराहा होते हुए सीकर की ओर जा रहा था, रोहित के साथ कार में 2 अन्य युवक थे. चौराहे पर कार तेज रफ्तार में खंभे से टकरा गई. कार इतनी तेज गति से टकराई कि जोरदार धमाका हुआ और कार के उपर लगा लगेज रैक भी टूटकर दो फीट तक हवा में उछल गया. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

Advertisement

घायलों का चल रहा इलाज

हादसे के समय वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने बाइक रोकी और घायलों को संभाला. इसके बाद उसने कोतवाली थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही झुंझुनू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से बीडीके अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल तीनों का इलाज चल रहा है, यह घटना पंचदेव चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है. झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कार कितनी गति में थी और कहीं चालक नशे की हालत में तो नहीं था. कार हरियाणा के नंबर की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Jaipur Accident: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 50 फीट दूर जा गिरीं दोनों युवतियां

Topics mentioned in this article