VIDEO: फिल्मी स्टाइल में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, बाइक सवार दादा-पोते की मौत; CCTV में हादसा कैद

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग फिल्मी स्टाइल में काफी उछले और गाड़ी के सामने गिरकर दूर तक घसीटते चले गए. इस हादसे में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कॉर्पियों ने बाइक सवार दादा-पोते को मारी टक्कर

Rajasthan Accident News: राजस्थान के झुंझुनूं से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. नवलगढ़ कस्बे में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क पार कर रही एक बाइक को टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो से टकराने के बाद बाइक पर सवार दादा-पोते फिल्मी स्टाइल में काफी ऊपर उछलने के बाद सड़क पर जा गिरे. ये दर्दनाक हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नवलगढ़ की तरफ जा रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, डूंडलोद से भागीरथ मल अपने पोते कालूराम के साथ बाइक पर नवलगढ की तरफ जा रहे थे. इस दौरान नवलगढ़ के पास ज्योति होटल के पास सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में दादा और पोते गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को तुरंत नवलगड़ जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दादा भगीरथ मल को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

भयंकर हादसे का आया वीडियो

वहीं हालत गंभीर होने पर पोते कालूराम को डॉक्टरों ने सीकर रेफर किया. जिसके बाद सीकर ले जाते समय कालूराम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिल्मी स्टाइल में हुए इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चौराहे के बीचो-बीच कुछ देर तक बाइक सवार खड़ा रहता है और आगे पीछे देखता है. इसके बाद जैसे ही वह बाइक को दाहिने मोड़कर आगे बढ़ता है कि सामने आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

Advertisement

Advertisement

स्कॉर्पियो में बैठे दोनों लोग सुरक्षित

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दोनों लोग फिल्मी स्टाइल में काफी उछले और गाड़ी के सामने गिरकर दूर तक घसीटते चले गए. स्कॉर्पियो से टकराने के बाद बाइक भी काफी दूर तक घसीटते हुए चकनाचूर हो गई. वहीं, इस हादसे में स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो में से बैठे दो लोग बाहर निकलते हैं. जो इस हादसे में सुरक्षित बच गए. सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई चल रही है.

यह भी पढे़ं- VIDEO: सीकर में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने छात्र को कुचला, भागते समय बिजली का खंभा भी तोड़ा; CCTV में घटना कैद