विज्ञापन

जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की थी तैयारी, बॉडी करने लगी हरकत, लापरवाही पर 3 डॉक्टरों पर गिरी गाज

Jhunjhunu doctors suspended: झुंझुनू की इमरजेंसी यूनिट में 1 जीवित बच्चे को मृत घोषित करने की घोर लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार की थी तैयारी, बॉडी करने लगी हरकत, लापरवाही पर 3 डॉक्टरों पर गिरी गाज

Negligence in Jhunjhunu's BDK hospital: झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में जीवित बच्चे को मृत बताने वाले 3 डॉक्टरों पर गाज गिर गई है. सरकार ने घोर लापरवाही बरतने पर पीएमओ और दो चिकित्सा अधिकारियों को निलंबित कर जांच बैठाई है. मामले में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार पंचार, मेडिसिन विभाग में चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार जाखड़ और चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवनीत मील को निलंबित किया गया. निलंबन के बाद डॉ. पंचार का मुख्यालय सीएमएचओ जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का सीएमएचओ बाड़मेर (Barmer) और डॉ. मील का मुख्यालय सीएमएचओ जालोर रहेगा. 

विभाग ने जारी किए ये आदेश 

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने आदेश जारी कर बताया कि राजकीय बीडीके हॉस्पिटल, झुंझुनू की इमरजेंसी यूनिट में एक जीवित बच्चे को मृत घोषित करने की घोर लापरवाही बरतने के कारण जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है. आदेश के मुताबिक जांच विचाराधीन रखते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियम-1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है. 

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, झुंझुनूं के बागड़ कस्बे में मां सेवा संस्थान लावारिस, दिव्यांग और मेंटली रिटायर लोगों की सेवा करने का काम करती हैं. गुरुवार सुबह यहां से बेहोशी की हालत में लावारिस रोहिताश को बीडीके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था, जिसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. इमरजेंसी में डॉक्टर के मृत घोषित करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिप्ट कर दिया गया और बॉडी को डीप फ्रिजर में रख दिया गया.

रोहिताश को मृत मानकर दो घंटे तक बॉडी को डीप फ्रिजर में रखा. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बॉडी भेज दी गई. जब चिता पर अग्नि देने का समय आया तो शव वक्त हरकत करने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोग आनन-फानन में रोहिताश को बीडीके अस्पताल की एमरजेंसी लाए, जहां पर इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया. 

यह भी पढ़ेंः पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हुआ मृत व्यक्ति, चिता पर आग देते समय शरीर में हरकत देख मची सनसनी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close