राजस्थान के इस जिले में शुरू हुई कैंसर की जांच, नहीं करना होगा एक भी पैसा खर्च, 48 घंटे में रिपोर्ट

Rajasthan: झुंझुनू को एक और बड़ी सौगात दी है. जिले के सबसे बड़े सरकारी जिला बीडीके अस्पताल में अब कैंसर की जांच मुफ्त में हो सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
cancer treatment in Jhunjhunu

Jhunjhunu News: राजस्थान सरकार ने झुंझुनू जिले को एक और बड़ी सौगात दी है. जिले के सबसे बड़े सरकारी जिला बीडीके अस्पताल में अब कैंसर ( Cancer Treatment) की जांच हो सकेगी. इससे कैंसर रोगियों को काफी मदद मिलेगी. इस जांच के शुरू होने के बाद कैंसर की संभावना को खत्म करने या हर तरह की जांच के लिए बुजुर्ग कैंसर रोगियों को अब जयपुर जाकर पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.अस्पताल में सभी जांचें बिल्कुल मुफ्त में की जाएगी. 

कैंसर की जांच होगी मुफ्त

शनिवार को जिले के सबसे बड़े सरकारी बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजवीर राव ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर डॉ. राव ने बताया कि इन जांचों में ब्लड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर समेत सभी तरह के कैंसर की जांच शामिल होंगी.ये सभी मुफ्त होगी. इसके लिए सेंट्रल लैब में ब्लड बैंक के एचओडी डॉ. राहुल सोनी, डॉ. प्रियंका भास्कर, डॉ. सोनू धायल, डॉ. दिनेश के नेतृत्व में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है, जहां जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे.

24 से 48 घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट

इसके अलावा मरीज को 24 से 48 घंटे में जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक सभी जांचें या तो बाहर निजी सेंटरों पर करानी पड़ती थी या फिर जयपुर भेजनी पड़ती थी. कई बार मरीज और उसके परिजनों को जांच के लिए जयपुर जाना पड़ता था, जिसमें काफी खर्च भी होता था. अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. सभी जांचें झुंझुनूं में ही हो जाएंगी.

मरीजों के चेहरों पर छाई खुशी

 आपको बता दें कि भजनलाल सरकार द्वारा झुंझुनूं जिला अस्पताल में दी गई इस सुविधा के बाद अब झुंझुनूं के इस जिला अस्पताल में बायोप्सी, एफएनएसी, पैप स्मीयर, लूड साइटोलॉजी, ब्लड कैंसर समेत सभी तरह की कैंसर की जांच होगी.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: मोबाइल फोन मिलने से दौसा की हाई सिक्योरिटी जेल फिर सवालों के घेरे में, सीएम को यहां से दो बार मिल चुकी है धमकी

Advertisement
Topics mentioned in this article