Rajasthan: CRPF के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग, फिर खुद को भी मार ली गोली

Rajasthan: झुंझुनू के एक CRPF जवान ने मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार रात अपने साथियों पर अचानक गोलियां बरसा दी. इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CRPF जवान संजय कुमार

Jhunjhunu News: मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में गुरुवार रात एक सीआरपीएफ जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. गुरुवार रात 8:20 बजे लामफाल स्थित सीआरपीएफ कैंप में हुई इस घटना में एक सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान घायल हो गए. अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान की पहचान झुंझुनू के बिगोदना निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है.

मामले को लेकर पिलानी थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि बिगोदना निवासी सीआरपीएफ जवान संजय कुमार के सुसाइड करने संबंधी सूचना यूनिट से मिली है. वही घायल जवानों को इम्फाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है.

साथी जवान के साथ हो गई थी कहासुनी

पुलिस अधिकारी रंजीत सेवदा ने आगे बताया कि जवानों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद हेड कांस्टेबल संजय ने अपने साथी जवानों पर फायरिंग कर दी. इसमें एक सब इंस्पेक्टर तिलकराज और कांस्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आठ जवान घायल बताए गए हैं. साथी जवानों पर फायरिंग करने के बाद संजय कुमार ने भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल यूनिट ने सीआरपीएफ जवान संजय के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. बिगोदना निवासी संजय कुमार सीआरपीएफ में तैनात थे.

भतीजे से सीआरपीएफ कैंप में  करवाई बात

वहीं जिले की बिगोदना पंचायत समिति सदस्य राजकुमार फौजी को फोन पर सूचना मिली कि उनके जिले के रहने वाले  मणिपुर में तैनात संजय कुमार मेघवाल और अन्य जवानों को गोली लगी है. उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. उसके बाद राजकुमार फौजी ने संजय के घर जाकर उसके भतीजे अनिल कुमार की सीआरपीएफ कैंप में बात करवाई.साथ ही मृत्तक CRPF जवान का शव शनिवार को उसके घर पहुंचने की संभावना है. 

Advertisement

 CRPF जवान संजय कुमार कौन थे?

संजय कुमार सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. वे मूल रूप से मेघालय में तैनात थे. 5 दिन पहले ही उन्हें मणिपुर भेजा गया था. वे 2003 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. संजय के परिवार में पत्नी अनीता, बेटी एकता और बेटा अमित हैं.