Rajasthan: झुंझुनूं के होटल में माइक्रोसॉफ्ट का फर्जी कस्टमर केयर सेंटर, 3 युवतियों समेत 13 गिरफ्तार

गैंग के सदस्य माइक्रो सिप नाम के एप के जरिए माइक्रोसॉफ्ट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में आने वाली समस्याओं को दूर करने के नाम पर यूजर्स को झांसा देते थे. माइक्रोसॉफ्ट का कस्टमर केयर बताकर खुद की लोकेशन भी अमेरिका के वाशिंगटन बताते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होटल में माइक्रोसॉफ्ट का फर्जी कस्टर केयर सेंटर

Rajasthan News: झुंझुनूं में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया है, जिनके तार विदेशों तक जुड़े हुए हैं. पुलिस ने गैंग के 13 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन युवतियां भी शामिल हैं. इनके पास से 21 लैपटॉप और 21 मोबाइल के अलावा इंटरनेट के राउटर समेत कई सामान जब्त हुए हैं. ये सभी होटल के अलग-अलग कमरों में लैपटॉप और मोबाइल पर काम कर रहे थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि वे 15 दिनों से मंडावा में अपना ठिकाना बनाए हुए थे.

माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को देते थे झांसा 

पूछताछ में पता चला कि सभी अंतरराष्ट्रीय गैंग के सदस्य हैं, जो माइक्रो सिप नाम के एप के जरिए माइक्रोसॉफ्ट और सोशल मीडिया के इस्तेमाल में आने वाली समस्याओं को दूर करने के नाम पर यूजर्स को झांसा देते थे. माइक्रोसॉफ्ट का कस्टमर केयर बताकर खुद की लोकेशन भी अमेरिका के वाशिंगटन बताते थे.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट व सोशल मीडिया यूजर्स इस माइक्रो सिप एप के जरिए इन तक पहुंच जाते थे. इनके निशाने पर ज्यादातर अमेरिकन लोग होते थे, जिन लोगों के माइक्रोसॉफ्ट और सोशल मीडिया को लैपटॉप और कंप्यूटर आपरेट करने में प्रॉब्लम आती थी.

Advertisement

उन लोगों को झांसे में लेकर ये लोग अलग-अलग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाकर उनके कंप्यूटर और लैपटॉप को हैक कर लेते और फिर जानकारी लेकर साइबर ठगी करते थे. आरोपियों ने इस पूरे ठग गैंग के दो मास्टर माइंड के भी नाम बताए हैं, जो पूरा सिस्टम ऑपरेट करते थे. जिन तक भी पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने इन 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कल इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

दीवार फांदकर पहुंची पुलिस

ग्रामीण डीएसपी हरिसिंह धायल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडावा कस्बे की फतेहपुर रोड पर एक होटल में साइबर ठगी का कार्य हो रहा है. यह होटल मंडावा निवासी हाजी फारूक भाटी का है. जिस पर पुलिस ने कल शाम को दबिश दी. पुलिस जब होटल पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो होटल बंद था. जिसके चलते पुलिस ने दीवार फांदकर होटल में एंट्री की तो होटल के अलग-अलग कमरों में युवक-युवतियां लैपटॉप और मोबाइल पर कार्य कर रहे थे. ये सभी 15 दिनों से मंडावा में अपना ठिकाना बनाए हुए हैं.

यह भी पढे़ं- Rajasthan: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर पूरा थाना लाइन हाजिर, 1 करोड़ मुआवजे के लिए धरने पर परिजन