राजस्थान के पूर्व मंत्री की टिप्पणी से गहरे सदमें में चले गए झुंझुनू DTO? ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से मांगी सुरक्षा

Rajasthan News: झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ व उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजेंद्र गुढ़ा ( बाएं) , DTO डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ( दाएं)

 Rajendra Gudha: राजस्थान के झुंझुनूं जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ पिछले दिनों उस समय सकते में आ गए, जब डंपर यूनियन के प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने उन पर, उनकी पत्नी, बेटी और मां पर अभद्र टिप्पणी की. ई-रवाना के आधार पर जारी चालान की राशि जमा नहीं कराने वाले 229 वाहनों की आरसी निलंबित किए जाने के विरोध में डंपर यूनियन पिछले छह दिनों से डीटीओ कार्यालय के बाहर धरना दे रही है. हालांकि, चालान राशि जमा होने के बाद इनमें से 34 वाहनों की आरसी बहाल कर दी गई है.

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने DYO के परिवार पर की थी अभद्र टिप्पणी

बीते दिनों धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपने भाषण में डीटीओ कार्यालय और डीटीओ डॉ. गुढ़ा ने  डीटीओ कि हड्डी तोड़ने की धमकी दी. साथ ही कहा कि समझौता नहीं किया तो उसका घेराव कर लिया जाएगा. इसके अलावा पूर्व मंत्री गुढ़ा ने उनकी मां, पत्नी, बेटी और परिवार को लेकर अमर्यादित टिप्पणियां की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  पूर्व मंत्री  गुढ़ा की  अमर्यादित टिप्पणी सुनकर डीटीओ  व उनका पूरा परिवार तनाव में है. जिस पर उन्होंने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर न्याय मांगा और उचित कानूनी संरक्षण की मांग की है.

Advertisement

गहरे सदमे में हैं डीटीओ, सुरक्षा की मांग 

डीटीओ डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ इस मामले को लेकर बहुत सदमे में हैं . उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने और अपनी मांग रखने का अधिकार है. लेकिन मैंने जो भी काम किया है, वह जनहित में और नियमों के दायरे में किया है. अगर मैंने कुछ गलत किया है तो इसकी जांच होगी और कानून मुझे सजा देगा.

Advertisement

मामले की जांच लगाई गुहार

डीटीओ ने आगे कहा कि विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग मेरे परिवार, खासकर मेरी बेटी, पत्नी और मां के बारे में अभद्र टिप्पणी न करें.उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का सम्मान करता हूं. उनके द्वारा इस तरह के शब्दों से मुझे और मेरे परिवार को ठेस पहुंची है. जिसके लिए मैं अपील कर सकता हूं कि अगर मेरे खिलाफ शिकायत है तो मेरे मामले की जांच की जाए. लेकिन मेरे परिवार के बारे में बेबुनियाद टिप्पणी न करें. 

Advertisement

अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी पर भी थी अमर्यादित टिप्पणी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं. इससे पहले, अजमेर डिस्कॉम के अधिकारी और कर्मचारी भी उनकी अभद्र भाषा की शिकायत कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लापरवाही पर CM भजनलाल शर्मा ने SMS अस्पताल के अफसरों की लगाई क्लास, सर्जिकल वार्ड में मरीज पर गिरा था प्लास्टर

वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article