EO-RO परीक्षा विवाद: सस्पेंड किए गए 6 पुलिसकर्मी बहाल; प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल  

Rajasthan EO-RO Exam Investigation: EO-RO परीक्षा के दौरान झुंझुनूं के एसएस मोदी विद्या विहार स्कूल में ड्यूटी पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था. जिन्हें अब जांच के बाद बहाल कर दिया गया. रिपोर्ट को लेकर प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसएस मोदी विद्या विहार स्कूल

Jhunjhunu EO-RO Exam Case:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की EO-RO परीक्षा के दौरान झुंझुनूं के एसएस मोदी विद्या विहार स्कूल में ड्यूटी पर तैनात 6 पुलिसकर्मियों को 23 मार्च को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने सभी छह पुलिसकर्मियों का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें बहाल कर दिया है. दरअसल 23 मार्च को परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने जिला कलेक्टर को एक रिपोर्ट भेजी थी.

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि परीक्षा केंद्र के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने RPSC की एसओपी का उल्लंघन किया और हिमांशु नाम के एक परीक्षार्थी को निर्धारित समय (11:00 बजे) के बाद 11:03 पर गेट बंद होने के बावजूद प्रवेश दिया. रिपोर्ट के अनुसार हिमांशु ने फोन पर किसी बड़े पुलिस अधिकारी से पुलिसकर्मियों की बात करवाई, जिसके बाद उसे परीक्षा में बैठने दिया गया.  

Advertisement

एसपी ने किया था तत्काल निलंबन  

जिला कलेक्टर की इस रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए एसपी शरद चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने के एक एएसआई सहित छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जांच साइबर क्राइम डीएसपी को सौंपी.  

Advertisement

जांच में क्या निकला?  

डीएसपी साइबर क्राइम की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि पुलिसकर्मियों ने ना तो लापरवाही बरती और ना ही SOP का उल्लंघन किया. CCTV फुटेज की जांच में भी ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया. साथ ही यह दावा भी गलत निकला कि हिमांशु ने किसी बड़े पुलिस अधिकारी से फोन पर बात करवाई थी. इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने सभी निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है. इस रिपोर्ट के बाद प्रशासन पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर केंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षकों ने जिला कलेक्टर को झूठी रिपोर्ट क्यों भेजी?  

Advertisement

ये भी पढ़ें- CM भजनलाल ने गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की ली जानकारी, पूजा के दौरान आग से झुलसी थीं पूर्व केंद्रीय मंत्री
 

Topics mentioned in this article