Rajasthan: 'किडनैपर' की तरह आया पिता, घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया! मां ने सबूत में दिखाया CCTV

Jhunjhunu Father Kidnaps Daughter: डेढ़ साल की बच्ची की मां आकांक्षा सोनी ने CCTV फुटेज पुलिस को सौंपा है, जिसमें उनका पति घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठाकर भागता हुआ नजर आ रहा है. पढ़ें रविन्द्र चौधरी की रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झुंझुनूं: गांधी चौक में सनसनीखेज वारदात, पारिवारिक विवाद में पिता पर 'अपहरण' का गंभीर आरोप; कोर्ट में विचाराधीन है मामला
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू शहर के गांधी चौक क्षेत्र से एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची के अचानक 'लापता' होने की खबर ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. बच्ची की मां को जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में जो दृश्य कैद था, वह किसी भी मां के दिल को दहलाने वाला था. सीसीटीवी में नजर आया कि बच्ची को कोई और नहीं, बल्कि उसके अपने पिता ही 'किडनैपर' करके गोद में उठा ले गए हैं.

गुरुवारद दोपहर की वारदात

यह वारदात गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे हुई. बच्ची की मां आकांक्षा सोनी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी डेढ़ साल की बेटी वंशिका घर के बाहर, मुख्य दरवाजे के सामने खेल रही थी. आकांक्षा कुछ देर के लिए घर के अंदर गईं, और इसी दौरान उनके पति हेमंत सोनी (निवासी महलाना बास, राजगढ़, जिला चूरू) वहां पहुंचे.

पति पर किडपैनिंग का आरोप

घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि हेमंत सोनी ने एक किडनैपर की तरह बच्ची के पीछे से आते हैं. वह न तो मां को बुलाते हैं, न ही कोई बात करते हैं. वह चुपके से बच्ची को गोद में उठाते हैं और तेजी से सड़क की ओर भाग जाते हैं. मासूम बच्ची की मां आकांक्षा सोनी ने इस पूरी घटना के लिए अपने पति हेमंत सोनी पर बच्ची के अपहरण का गंभीर आरोप लगाया है.

मारपीट और 'बेटी छीनने' की धमकी

पुलिस जांच और मां की शिकायत के अनुसार, आकांक्षा सोनी और हेमंत सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को हुई थी. शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. आकांक्षा ने आरोप लगाया कि उनके पति हेमंत सोनी अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे और लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. सबसे गंभीर आरोप यह है कि पति उन्हें कई बार बेटी को छीन लेने की धमकी दे चुके थे. इसी वजह से आकांक्षा पिछले दो साल से अपने पिता पवन कुमार सोनी के साथ झुंझुनू में रह रही थीं. 

Advertisement

कोर्ट में विचारधीन है मामला

पति-पत्नी के बीच का यह विवाद पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है, यानी दोनों के बीच बच्ची की कस्टडी (अभिरक्षा) को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही थी. बावजूद इसके, हेमंत सोनी का इस तरह 'किडनैपिंग' से आकर बच्ची को ले जाना, न्यायिक प्रक्रिया को चुनौती देने और मां के प्रति गहरी द्वेष भावना को दर्शाता है. यह कदम कोर्ट के आदेशों और कानूनी दायरे को सीधे-सीधे तोड़ता है.

पुलिस ने दर्ज किया 'अपहरण' का मामला

मासूम वंशिका की मां आकांक्षा सोनी की शिकायत पर, कोतवाली पुलिस ने तुरंत बच्ची के पिता हेमंत सोनी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज को मुख्य सबूत मानकर हेमंत सोनी की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्‍ती, म‍िलने पहुंचा प्रेमी तो बंधकर बनाकर पीटा; रेलवे ट्रैक पर म‍िली लाश