Rajasthan News: झुंझुनूं में संंस्थापक झुंझारसिंह को लेकर विवाद शुरू हो गया. कहा जा रहा है कि जिस झुंझार सिंह को झुंझुनूं का संस्थापक बताया जा रहा है. ऐसा कोई व्यक्ति हुआ ही नहीं. यह सिर्फ काल्पनिक नाम है. इसके साथ ही झुंझुनूं के संस्थापक के तौर पर बार-बार झुंझार सिंह का नाम लेने का विरोध किया जाएगा. जिला परिषद के पास स्थित सर्किल पर जो मूर्ति लगाई गई. उसे भी हटाने की मांग की गई.
'कल्पना को सच बताया जा रहा'
दरअसल सहभागी राजपूत परिवार के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि जिस झुंझारसिंह को झुंझुनूं का संस्थापक बताया जा रहा है. ऐसा कभी कोई व्यक्ति हुआ ही नहीं. यह सिर्फ एक काल्पनिक नाम है, जिसे सच बनाने की कोशिश की जा रही है. इसमें शासन और प्रशासन भी सहयोग कर रहा है.
हाल ही में जिला परिषद के पास स्थित सर्किल का नाम झुंझार सिंह के नाम से किए जाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आयुक्त नगर परिषद को तुरंत अपने इस निर्णय को निरस्त करना चाहिए. साथ ही जो मूर्ति लगाई गई है, उसे भी ढकना चाहिए. यदि प्रशासन ऐसा नहीं करेगा तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.
इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने कहा कि एक किसी लेखक ने कोई काल्पनिक कहानी की किताब लिखी. जिसमें काल्पनिक चरित्र बनाया और अब इसी काल्पनिक चरित्र को सच बनाने की कोशिश की जा रही है. हम हमारे इतिहास के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.
ऐसे व्यक्ति के बारे में प्रमाण लाना चाहिए
उन्होंने कहा कि झुंझार सिंह के नाम का ऐसा कोई व्यक्ति कभी हुआ है तो उसे प्रमाणिक तौर पर आगे लाना चाहिए, लेकिन जिस काल्पनिक व्यक्ति का जन्म कब हुआ? यह ही तय नहीं है. ऐसे व्यक्ति का नाम बार-बार झुंझुनूं के संस्थापक के तौर पर लेना गलत है. इसका विरोध किया जाएगा. आरपीएससी को भी इससे अवगत करवाया जाएगा. ताकि युवाओं को कभी इस काल्पनिक चरित्र को सच बताकर प्रस्तुत नहीं किया जा सके.
यह भी पढे़ं- Rajasthan: 12वीं की छात्रा से गैंगरेप करने पर 2 लड़कों को 20-20 साल की जेल, 1.16 लाख का जुर्माना भी लगा