पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दोहिते का छलका दर्द, 16 साल बाद भी सिर्फ 2 जगहों पर स्व. शेखावत का नाम

अभिमन्यु सिंह राजवी ने बातों ही बातों में इशारा किया कि क्यों इन 16 सालों में राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले भैरोसिंह शेखावत के नाम से कोई सड़क, चौक, पार्क या कोई परियोजना नहीं हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भैरोसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यु सिंह राजवी

Rajasthan News: पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत के दोहिते अभिमन्यु सिंह राजवी का उस समय दर्द छलक आया, जब उन्होंने अपने नाना भैरोसिंह शेखावत के नाम से सूरजगढ़ कस्बे के एक चौक का नामकरण होने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अभिमन्यु सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि सभी को जानकार अचरज होगा कि स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत का निधन हुए 16 साल हो गए, लेकिन इन 16 सालों में गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैरोसिंह शेखावत के नाम से एक फ्लाईओवर बनाया है तो वहीं अब राजस्थान में सूरजगढ़ पहला कस्बा है. जहां पर भैरोसिंह शेखावत के नाम से चौक बना है.

भैरोसिंह शेखावत के नाम की पट्टिका का अनावरण

अभिमन्यु सिंह राजवी ने बातों ही बातों में इशारा किया कि क्यों इन 16 सालों में राजस्थान का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले भैरोसिंह शेखावत के नाम से कोई सड़क, चौक, पार्क या कोई परियोजना नहीं हुई. इससे पहले अभिमन्यु सिंह राजवी ने लोटिया की तरफ जाने वाले रास्ते के चौक के भैरोसिंह शेखावत के नामकरण वाली पट्टिका का अनावरण किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच थे. इस मौके पर भाजपा नेता सेवाराम गुप्ता ने बताया कि सूरजगढ़ कस्बे के 11 अलग- अलग चौक का नामकरण अलग- अलग महापुरूषों के नाम से किया गया है. इनमें ना केवल स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल बहादुर शास्त्री, महाराजा अग्रसेन, भगवान विश्वकर्मा, वाल्मिकी, महाराजा सूरजमल आदि नाम शामिल है. 

यह भी पढ़ें-

इंदौर जैसे साफ होगा कोटा? नगर निगम ने बनाया खास प्लान; इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर विकसित

बिजली शुल्क में 100 फीसदी छूट, शादी के लिए उम्र फिक्स, CM भजनलाल ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले