Viral Video: होली खेल रहे लोगों को देखकर भड़क उठा सांड, नाचते गाते लोगों को सींगों से लगा उछालने

Rajasthan News: झुंझुनूं के नवलगढ़ में होली खेल रहे लोगों के गैर जुलूस को देखकर एक सांड भड़क उठा. और उसने वहां जमकर उत्पात मचाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सींग से उछाल कर लोगों को पटखनी देता सांड

Bull Viral Video: राजस्थान समेत देशभर में लोग होली के रंगों में सराबोर नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही एक ऐसा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है जिसने होली के खुशनुमा माहौल में अचानक एक सांड के आ जाने से खलबली मच गई. जिसे देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. यह वीडियो झुंझुनूं का है. जहां होली के उत्सव मेंं सांड ने जमकर आतंक मचाया.

होली खेल रहे लोगों के बीच आया सांड

यह वायरल वीडियो जिले के नवलगढ़ का बताया जा रहा है जहां गैर जुलूस में होली खेल रहे लोगों के बीच एक सांड भड़क गया.वह जुलूस में घुस गया. जिसके बाद उसने नाचते-गाते लोगों को मारना शुरू कर दिया. खुद को उससे बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे.वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सांड इलाके के ननासा गेट के पास मुख्य सड़क पर एक गली से आया.और अचानक अपने सींगों से पैदल चल रहे और नाच रहे युवाओं को पटकना शुरू कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Advertisement

सींगों में जकड़ कर लोगों को लगा उछालने

डर के मारे वहां मौजूद लोग सांड से बचने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इस दौरान सांड और भड़क गया और उसने दो युवकों को अपने सींगों में जकड़ लिया और नीचे गिरा दिया. इससे तीन-चार अन्य लोग भी घायल हो गए. अफरातफरी में दो-तीन युवक सड़क पर गिर गए और सांड ने उन्हें रौंद दिया.

Advertisement

सांड से इलाके में बना दहशत का माहौल

कुछ देर की अफरातफरी के बाद सांड इलाके के शिव मंदिर सेखसरिया स्कूल के पास गलियों में घुस गया. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि इस बार होली के दौरान नगर पालिका ने गलियों में बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी. इस वजह से सांड अचानक गलियों से होकर भीड़ में घुस गया और यह हादसा हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंं: Rajasthan: आज ‘खाकी' की होली...कोटपूतली में पुलिस लाइन में जमकर उड़ा अबीर गुलाल, आला अधिकारी भी होली के रंग में रंगे

Topics mentioned in this article