Bull Viral Video: राजस्थान समेत देशभर में लोग होली के रंगों में सराबोर नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही एक ऐसा वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है जिसने होली के खुशनुमा माहौल में अचानक एक सांड के आ जाने से खलबली मच गई. जिसे देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे. यह वीडियो झुंझुनूं का है. जहां होली के उत्सव मेंं सांड ने जमकर आतंक मचाया.
होली खेल रहे लोगों के बीच आया सांड
यह वायरल वीडियो जिले के नवलगढ़ का बताया जा रहा है जहां गैर जुलूस में होली खेल रहे लोगों के बीच एक सांड भड़क गया.वह जुलूस में घुस गया. जिसके बाद उसने नाचते-गाते लोगों को मारना शुरू कर दिया. खुद को उससे बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे.वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सांड इलाके के ननासा गेट के पास मुख्य सड़क पर एक गली से आया.और अचानक अपने सींगों से पैदल चल रहे और नाच रहे युवाओं को पटकना शुरू कर दिया. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
सींगों में जकड़ कर लोगों को लगा उछालने
डर के मारे वहां मौजूद लोग सांड से बचने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इस दौरान सांड और भड़क गया और उसने दो युवकों को अपने सींगों में जकड़ लिया और नीचे गिरा दिया. इससे तीन-चार अन्य लोग भी घायल हो गए. अफरातफरी में दो-तीन युवक सड़क पर गिर गए और सांड ने उन्हें रौंद दिया.
सांड से इलाके में बना दहशत का माहौल
कुछ देर की अफरातफरी के बाद सांड इलाके के शिव मंदिर सेखसरिया स्कूल के पास गलियों में घुस गया. जिसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि इस बार होली के दौरान नगर पालिका ने गलियों में बैरिकेडिंग नहीं लगाई थी. इस वजह से सांड अचानक गलियों से होकर भीड़ में घुस गया और यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ेंं: Rajasthan: आज ‘खाकी' की होली...कोटपूतली में पुलिस लाइन में जमकर उड़ा अबीर गुलाल, आला अधिकारी भी होली के रंग में रंगे