स्टेशन पर भटक रही बच्ची का सपेरा गैंग ने किया अपहरण, समय से नहीं पहुंचती पुलिस तो हो जाता ये खतरा

Human Trafficking: घर से भागी नाबालिग लड़की रेलवे स्टेशन पर भटक रही थी, इसी दौरान वह सपेरा गिरोह के चंगुल में फंस गई. यह गैंग लड़की को बेचने के फिराक में लग गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के पिलानी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को मानव तस्करी के गिरोह के चंगुल से बचाया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. यह मामला तब सामने आया जब पिलानी से एक नाबालिग लड़की एक नाबालिग लड़के के साथ भाग गई. दोनों रेलवे स्टेशनों पर भटक रहे थे, इसी दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के एक सपेरा गिरोह की नजर उन पर पड़ी. गिरोह ने लड़की का अपहरण कर लिया और लड़के को धमका कर छोड़ दिया. इसके बाद गिरोह लड़की को बेचने की फिराक में था.

पुलिस को लड़की के अपहरणकर्ताओं का मिला सुराग

पिलानी पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस भोपाल पहुंची और थाना नरसिंहगढ़ इलाके में छानबीन की. यहां उन्हें लड़की के अपहरणकर्ताओं का सुराग मिला. पुलिस ने नई दिल्ली नामक गांव में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा.

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शिवपुरी इलाके से लड़की को बरामद किया. पुलिस का कहना है कि अगर वे एक-दो दिन और देर करते तो लड़की को कहीं बेच दिया जाता.

एक महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

पिलानी सीआई रणजीत सेवदा की टीम ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के गुना जिले की रेखा बाई सपेरा और विनोद सपेरा के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव, मृतक के जेब से मिली गेस्ट हाउस की पर्ची और आधारकार्ड

होटल संचालक से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला वांटेड गिरफ्तार, टॉप बदमाशों की सूची में था शामिल

Advertisement
Topics mentioned in this article