Jhunjhunu News: झुंझुनूं का चर्चित किडनी कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. इस कांड से पीड़ित महिला ईद बानो की जान चली गई है. करीब ढाई महीने तक जिंदगी की जंग लड़ने वाली ईद बानो आखिरकार यह जंग हार गई और इस दुनिया से विदा हो गई. जिसके बाद इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन और आंदोलन शुरू हो गए हैं. वहीं मृत्तका की मौत के बाद उसके परिजनों, गांव के लोगों और सामाजिक संगठनों में गुस्सा है.
गांव के लोगों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता, केस को फास्ट ट्रैक पर चलाने और दोषी को फांसी देने की मांग की जा रही है. साथ ही मृतका के पति को संविदा पर नौकरी देने, डॉ. संजय धनखड़ की संपत्तियों को जब्त कर उन पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे और न ही परिवार के लोग जयपुर में शव को लेंगे.
विभिन्न संगठनों की ओर से मिली धमकी
विभिन्न संगठनों की ओर से मिली धमकी के बाद प्रशासन और पुलिस के सामने बड़ी चुनौती आ गई है. मामले को लेकर एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि इसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर संजय धनखड़ को गिरफ्तार कर लिया था. उसके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है. लेकिन अब महिला की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या की धाराएं जोड़ने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई जाएगी.
क्या था मामला
आपको बता दें कि डॉ. धनखड़ फिलहाल जेल में हैं और राजस्थान मेडिकल काउंसिल में उनका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है,ताकि वह आगे प्रैक्टिस न कर सकें. हाल ही में राजस्थान के झुंझुनू में किडनी कांड का खुलासा हुआ था,जहां धनखड़ अस्पताल में एक महिला ईद बानो की किडनी में पथरी के इलाज के लिए आई थी. वहीं गलत इलाज करने के दौरान उसकी स्वस्थ किडनी को खराब बताकर निकाल लिया गया था. जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई थी.64 दिन बाद उसकी मौत जयपुर के एसएमस अस्पताल में हो गई.