Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी कस्बे में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. खेतड़ी के निजामपुर मोड़ पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसके प्रभाव से दुकान का भारी लोहे का शटर करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा.
दुकानदार की मौके पर मौत
विस्फोट के समय दुकान के पास मौजूद दुकानदार भी धमाके की चपेट में आकर 20 फीट दूर सड़क पर जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. विस्फोट के तुरंत बाद हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते पास में मौजूद किताबों की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
सूचना मिलते ही खेतड़ी थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया गया. आग बुझाने के लिए हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) और नगर पालिका खेतड़ी की दो दमकल गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए. पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल, खेतड़ी की मोर्चरी में रखवा दिया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 8 डिग्री तक गिरा तापमान, इन जिल में आज भारी बारिश का अलर्ट
यह VIDEO भी देखें