राजस्थान में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. ऐसे ही झुंझुनूं जिले में हाईकोर्ट के आदेश पर बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है. राजस्व टीम ने दो दर्जन से अधिक मकानों पर मार्किंग की है. साथ ही टीम ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. अगर इसके बावजूद लोग अपने मन से अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं, बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी.
24 दिसंबर को अतिक्रमण हटाने की तारीख
जानकारी के अनुसार, झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में करीब दो दर्जन से अधिक मकानों पर रेड मार्किंग की गई है. प्रशासन ने 24 दिसंबर 2025 को अतिक्रमण हटाने की तारीख निर्धारित की है. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद राजस्व विभाग की विशेष टीम को कार्रवाई के लिए नियुक्त किया गया. हाईकोर्ट आदेशों के अनुसार, ग्राम सुलताना के खसरा नंबर 1090 पर बने पक्के आवासीय निर्माणों को अतिक्रमण मानते हुए चिन्हित किया गया है.
इस जमीन पर अभी 28 परिवारों के पक्के मकान और एक गौशाला संचालित है. अब हाई कोर्ट के निर्देश पर सुलताना भू-राजस्व टीम ने सुलताना–जोड़िया मार्ग पर स्थित दो दर्जन से अधिक मकानों पर अतिक्रमण की मार्किंग की. साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अपने मन से अतिक्रमण हटाने, वैकल्पिक व्यवस्था करने और तय समय में मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं.
अतिक्रमण हटाने के लिए 11 सदस्यीय टीम गठित
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में 24 दिसंबर को प्रशासन स्वयं बलपूर्वक कार्रवाई करेगा. इसके लिए भू-अभिलेख निरीक्षकों और पटवारियों की 11 सदस्यीय टीम गठित की गई है. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है और हाई कोर्ट के आदेशों के तहत 24 दिसंबर को प्रस्तावित बड़े अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं.