Khatushyamji: नैनीताल से खाटूश्याम जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, कंटेनर से टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम

Jhunjhunu News: कंटेनर चालक की लापरवाही के चलते हादसे की बात बताई जा रही है. पीछे से आ रही स्लीपर बस कंटेनर से जा टकराई. हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nainital Khatushyam bus accident: झुंझुनूं में मुकुंदगढ़ कस्बे के पास नैनीताल से खाटूश्याम जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि सभी 17 यात्री सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुई, जिसके बाद पीछे से आ रही स्लीपर बस कंटेनर से जा टकराई. हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस भीषण टक्कर के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया. 

बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

दरअसल, नैनीताल से खाटूश्यामजी जा रही स्लीपर बस मुकुंदगढ़ के पास एक कंटेनर के पीछे चल रही थी. इसी दौरान कंटेनर चालक ने पहले वाहन को बाईं ओर मोड़ा और फिर अचानक दूसरी दिशा में मोड़ दिया. इसके चलते पीछे से आ रही बस कंटेनर से टकरा गई. टक्कर के कारण बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन बस की रफ्तार कम होने के चलते किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

ड्राइवर ने टोल प्लाजा प्रशासन पर लगाए आरोप

सूचना मिलते ही मुकुंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया. स्लीपर बस चालक ने बताया कि कंटेनर चालक द्वारा अचानक मोड़ लेने के कारण यह हादसा हुआ. बस के ड्राइवर ने टोल प्लाजा प्रशासन पर भी आरोप लगाए. चालक का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद क्षतिग्रस्त बस को हटवाने को लेकर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यातायात प्रभावित रहा.

यह भी पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ का तंज, बोले- टीकाराम जूली और डोटासरा जमीनी नेता, उनके क्षेत्रों में भूमि की भारी लूट हुई

Advertisement