नवलगढ़: आइस फैक्ट्री में अमोनिया लीक होने से मची अफरा-तफरी, चेंबर फटने से हवा में घुला जहर, रास्ता सील

झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नवलड़ी रोड स्थित एक आइस फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आइस फैक्ट्री, नवलगढ़
NDTV

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नवलड़ी रोड स्थित एक आइस फैक्ट्री में अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस की गंध इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के भीतर स्थित अमोनिया चेंबर का शीशा अचानक क्षतिग्रस्त हो गया।. जिसके टूटते ही भारी मात्रा में अमोनिया गैस बाहर निकलने लगी. चूंकि इस फैक्ट्री में बर्फ बनाने के साथ-साथ दूध का भंडारण भी किया जाता है, इसलिए वहां कर्मचारियों की आवाजाही बनी रहती है. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया गया.

युद्ध स्तर पर रेस्क्यू जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी  तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने युद्धस्तर पर कदम उठाये. जिसमें  नवलड़ी रोड पर फैक्ट्री के दोनों ओर के रास्तों को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया गया ताकि आम जन इसके प्रभाव में न आए. साथ ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर गैस पर पानी का छिड़काव किया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल टीम को एम्बुलेंस के साथ तैनात किया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल इलाज दिया जा सके.

जांच के घेरे में फैक्ट्री प्रबंधन

एसडीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मामला गंभीर है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आइस फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की विस्तृत जांच की जाएगी. यदि चेंबर के रखरखाव में कोई लापरवाही सामने आती है या नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सांड को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई ऑल्टो, 4 की मौत