Jhunjhunu: हरियाणा जा रही थी 30 क्विंटल प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी, डाक पार्सल के जरिए हो रही थी तस्करी

झुंझुनू जिले में प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. वन विभाग ने करीब 30 क्विंटल प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खेजड़ी में तस्करी करते पकड़ा गया तस्कर
NDTV

Jhunjhunu News: राजस्थान में तस्कर अब प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला झुंझुनू जिले में सामने आया है, जहां तस्करों ने डाक पार्सल वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. वन विभाग की टीम ने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए दो ऐसे वाहन पकड़े, जिनमें भारी मात्रा में खेजड़ी की लकड़ी भरी हुई थी.

 डाक पार्सल की गाड़ी में हो रही थी तस्करी

वन विभाग के रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में टीम ने बगड़-मालीगांव मार्ग पर नाकाबंदी की. इस दौरान उन्होंने पुष्पा डाक पार्सल की एक गाड़ी और एक पिकअप को रोका.और उसमें लतलाशी ली. जिसमें दोनों गाड़ियों से करीब 30 क्विंटल प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी बरामद हुई.

 झुंझुनू से हरियाणा लेकर जा रहे थे खेजड़ी रा लकड़ी 

मामले को लेकर रेंजर विजय फगेड़िया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तस्कर डाक पार्सल की गाड़ियों का इस्तेमाल कर लकड़ी हरियाणा ले जा रहे थे.इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. टीम ने मौके से किठाना निवासी दो तस्करों, सुनील कुमार और कुरडाराम को हिरासत में लिया.

वन विभाग मामले की कर रहा है जांच

वन विभाग ने दोनों तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. तस्करों द्वारा तस्करी के लिए डाक पार्सल जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल करना एक नया तरीका है, जिससे वन विभाग भी हैरान है. विभाग अब इस बात की भी जांच कर रहा है कि क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Girija Vyas: डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक, गहलोत, डोटासरा और जूली पहुंचे उदयपुर

वीडियो भी देखें
 

Topics mentioned in this article